
सभी छात्र छात्राओं को दिया गया कैरियर निर्माण के टिप्स एवं साइबर क्राइम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी
धमतरी | जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन के साथ-साथ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुरुद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी करेली बड़ी श्रीमती दीपा केंवट एवं थाने टीम द्वारा शास.उच्च. माध्यमिक विद्यालय भेण्डरी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिसमें सभी छात्र छात्राओं को कैरियर निर्माण के संबंध में टिप्स दिया गया एवं साइबर से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गई और उनसे कैसे सतर्क रहे और कैसे बचें एवं विभिन्न ऑनलाइन ठगी के विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साइबर अपराध के तहत बैंक डिटेल्स किसी को साझा ना करने एवं एटीएम फ्राड किसी को ओटीपी ना बतायें,आज कल चल रहे फ्राड ईनामी कंपनी द्वारा लकी विनर चुनने के संबंध में लाखों रूपये जितने का झॉसा देने पर झॉसे में ना आयें।
किसी भी अनजान व्यक्ति से वाट्सएप एवं फेसबुक मैसेंजर से वीडियो कॉल पर बात ना करें ना ही अपनी निजी तस्वीरें शेयर ना करें ताकि कोई आपके कॉल या फोटो का दुरूपयोग कर ब्लैकमेलिंग ना कर सके।
उक्त अवसर पर श्रीमती कुसुमलता साहू (सदस्य जिला पंचायत धमतरी)ग्राम पंचायत भेण्डरी के सरपंच प्रीतराम देवांगन,उप सरपंच,चौकी प्रभारी करेली बड़ी श्रीमती दीपा केंवट एवं चौकी के पुलिस स्टॉफ,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष झुमुक राम साहू जी,बजरंग दल भेण्डरी के साथीगण,ब्राईट फ्यूचर एकेडमी के साथीगण, शिक्षकगण सहित छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।