
चेट्रीचंड जयंती, चैत्र नवरात्रि, व हिंदू नव वर्ष पर शहर में हुआ अनेक आयोजन ,लोगों में रहा उमंग व उत्साह
धमतरी | सिंधी समाज के आराध्य देव चेट्रीचंड भगवान की जयंती, हिंदू नव वर्ष चैत प्रतिपदा, के साथ ही नवरात्रि के प्रथम दिवस शहर में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए सिंधी समाज द्वारा तीन दिन तक पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले भंडारे में सर्व समाज सहित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि सम्मिलित होकर एक दूसरे को उक्त सभी धार्मिक उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी जिसमें प्रमुख रूप से सर्व समाज के प्रमुख दीपक लखोटिया, नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, पार्षद विजय मोटवानी, समाजसेवी महेंद्र खंडेलवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया कि आधुनिकता के चलते जब लोगों में दूरियां बढ़ती जा रही है ऐसे में सामाजिक रूप से होने वाले आयोजन जिसमें विशेष रूप से सिंधी समाज का भंडारा जो गुरु के अटूट लंगर के रूप में सभी के लिए समर्पित होता है इसमें शामिल होकर एक साथ भोजन करना हम सबको आपस में सामाजिक सौहार्दता ,सद्भावना, तथा समरसता की एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है जो वर्तमान समय की सर्वाधिक आवश्यकता है। गौरतलब है कि दिन भर चलने वाले लंगर के बाद शाम को सिंधी समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।