झिरिया साहू समाज दानीटोला के सदस्यों ने की महापौर से मुलाकात
धमतरी| झिरिया साहू समाज के सदस्यों ने महापौर विजय देवांगन से मुलाकात कर कहा कि साहू समाज दानीटोला में स्कूल के पीछे मुख्यमंत्री निधि , विधायक निधि , पार्षद निधि और सामाजिक बंधुओ के सहयोग से भवन का निर्माण किया गया है | भवन का उपयोग दानीटोला, महिमासागर , विंध्यवासिनी वार्ड के सामाजिक लोग करते है| संख्या के लिहाज से यह भवन छोटा पड़ रहा है |