धमतरी| धरमपुरा कवर्धा में सतनामी समाज के भवन को तोड़ने और सामाजिक लोगों के साथ की गई मारपीट के विरोध में सतनामी समाज द्वारा विशाल पैदल यात्रा निकाली गई| समाज के कोमल संभाकर ने बताया कि सतनामी समाज के साथ हुए अत्याचार के विरोध में यह पैदल यात्रा धमतरी से रायपुर तक निकाली जा रही है| पैदल यात्रा 4 दिसम्बर को धमतरी से अभनपुर तक निकाली जाएगी | दूसरे दिन 5 दिसम्बर को यह यात्रा अभनपुर से रायपुर के लिए कूच करेगी |