Home प्रदर्शन सामाजिक भवन को तोड़ने और मारपीट के विरोध में सतनामी समाज ने...

सामाजिक भवन को तोड़ने और मारपीट के विरोध में सतनामी समाज ने निकाली पैदल यात्रा, 5 को पहुंचेगी राजधानी

धमतरी| धरमपुरा कवर्धा में सतनामी समाज के भवन को तोड़ने और सामाजिक लोगों के साथ की गई मारपीट के विरोध में सतनामी समाज द्वारा विशाल पैदल यात्रा निकाली गई| समाज के कोमल संभाकर ने बताया कि सतनामी समाज के साथ हुए अत्याचार के विरोध में यह पैदल यात्रा धमतरी से रायपुर तक निकाली जा रही है| पैदल यात्रा 4 दिसम्बर को धमतरी से अभनपुर तक निकाली जाएगी | दूसरे दिन 5 दिसम्बर को यह यात्रा अभनपुर से रायपुर के लिए कूच करेगी |

विनोद दिंडोलकर, तेजेन्द्र तोड़ेकर, धनेश नवरंग, अजय डहरिया, कपिल ने बताया कि एक हफ़्ते पहले कवर्धा धरमपुरा में  कुछ लोगों ने सतनामी समाज के भवन गुरुद्वारा को तोड़ दिया | यही नहीं समाज के लोगों से प्रशासन ने मारपीट भी की | भवन को पुनः स्थापित करने व संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को लेकर पैदल यात्रा निकाली गई है। मुख्यमत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात कर उचित कार्यवाही की मांग करेंगे |

error: Content is protected !!
Exit mobile version