Home Latest सामर्थ्य विकास मेला में दिव्यांग बच्चों ने दी कार्यक्रमों की प्रस्तुति

सामर्थ्य विकास मेला में दिव्यांग बच्चों ने दी कार्यक्रमों की प्रस्तुति

धमतरी | अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बीते दिन स्थानीय शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय में सामर्थ्य विकास मेला का आयोजन किया गया। उप संचालक, समाज कल्याण ने बताया कि सामर्थ्य विकास मेला में जिले के शासकीय एवं अशासकीय संस्था के 500 से अधिक दिव्यांगजन एवं उनके सहयोगी शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि एक एवं दो दिसम्बर को संस्था स्तर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न खेल जैसे नीबू-चम्मच दौड़, रस्सीकूद, लम्बी दौड़, ऊंची कूद, गोलाफेंक, मटकाफोड़ आदि आयोजित किया गया। इसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही 36 दिव्यांग बच्चों द्वारा आकर्षक पेंटिंग, ग्रीटिंग कार्ड और सजावटी सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही नाटक, गायन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version