सामतरा स्कूल खेल मैदान समतलीकरण जन सहयोग से

127

नगरी । संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत प्राथमिक शाला सामतरा के खेल मैदान का समतलीकरण विद्यालय प्रबंधन समिति एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा जन सहयोग से खेल मैदान का समतलीकरण किया गया है ।सभी पालको एवं ग्राम सहयोग से अंशदान लेकर यह कार्य करवाया गया है ।जिसकी सूचना संस्था के प्रधान पाठक उषा साहू व शिक्षक भागीरथ ध्रुव ने के०पी० साहू संकुल समन्वयक अमाली को दी है।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टिकेश्वरी चिंडा ने बताया कि मैदान समतलीकरण के संबंध में ग्राम पंचायत गोरेगांव से बार-बार मांग करने के उपरांत कार्य नहीं होने के कारण समतलीकरण कार्य ग्राम सहयोग से किया है। उक्त खेल मैदान समतलीकरण कार्य में सहयोग विशेष रूप से दीनदयाल सोम, भगवत प्रसाद चिंडा, रमेश कश्यप ,दिनेश चिंडा, कृष्ण कुमार, कलिंदरी कश्यप ,शकुंतला नेताम कलेश्वरी चिंडा ,पूनम कश्यप, ओम प्रकाश चिंडा, सुनील ध्रुव ,गिरजा शंकर ध्रुव एवं ग्राम अध्यक्ष पटेल मिश्रीलाल चिंडा का पूर्ण सहयोग मिला है।