साथी की मदद से धमतरी को कुपोषण मुक्त जिला बनाने की पहल

4

जनकल्याणकारी कामों को दिशा देने में मिलेगी मदद-कलेक्टर श्री मिश्रा, कलेक्टर ने ली साथी समूह की बैठक

धमतरी | जिले में साथी समूह की शुरूआत जिस उद्देश्य को लेकर की गयी है, उसमें सफलता मिलती रही है और आगे भी मिलेगी। साथी समूह की मदद से जनकल्याणकारी कामों को सही दिशा देने में मदद मिलेगी। उक्त बातें कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने तीन मार्च को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साथी समूह के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का परिचय लिया और उनके द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कामों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि धमतरी जिले में सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से अनेक काम हुए हैं, आगे भी इसी तरह से काम होते रहेंगे। उन्होंने उपस्थित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से इसी तरह सहयोग करने का आग्रह किया।
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि धमतरी को सुन्दर, व्यवस्थित बनाने में आप सभी संस्थाओं का सहयोग व सुझावों की अपेक्षा है। उन्होंने जिले के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण हेतु सामाजिक संस्थाओ को आगे आने कहा। उन्होंने कहा कि जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में कुपोषण एक समस्या है और हम मिलकर इसे दूर करेंगे। इसके लिए जिले की सभी सामाजिक संस्थायें मिलकर कुपोषित बच्चों को गोद ले और निर्धारित समय तक उसकी समुचित देखरेख कर पोषित करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आगामी बरसात के मौसम में वृक्षारोपण किए जाने के बारे में भी साथी समूह से चर्चा की और इस काम में सहयोग की अपील की। श्री मिश्रा ने कहा कि धमतरी जिले में विभिन्न कला और कलाकार हैं, इन्हें और आगे बढ़ाने तथा धमतरी जिले को पूरे प्रदेश में अव्वल लाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि धमतरी जिले में कुपोषण एक गंभीर समस्या है। इससे निजात पाने के लिए बच्चों को गोद लेकर उनकी मदद करें, जिससे धमतरी जिला पूरी तरह से कुपोषण मुक्त जिला बन सके। सीईओ ने कहा कि सप्लीमेंट्री फुड और जागरूकता की कमी को दूर करना है। इस काम में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण और अंदरूनी, दूरस्थ क्षेत्रों में काम करने पर जोर दिया है। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति देते हुए जिले के विकास में काम करने की बात कही।