
धमतरी | संकुल प्राचार्य श्रीमती बी. मैथ्यू के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में व संकुल समन्वयक श्री राजेश मनवानी के सहयोग से दिनांक 15अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलने वाले 7 दिवसीय समर कैम्प के दूसरे दिवस में शिव सिंह वर्मा संकुल के तीनों माध्यमिक शाला ब्राह्मणपारा, आमापारा एवं शिव सिंह वर्मा मा. शाला के कुल 120 बच्चे सम्मिलित हुए। शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य के अंतर्गत कोरियोग्राफर लकी रजक ने विद्यार्थियों को जुम्बा डांस अभ्यास करवाने के साथ साथ बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दीं।इस प्रकार संकुल के सभी माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थी एवं शिक्षकों की समर कैम्प में सक्रिय भागीदारी रही । साथ ही महिला बाल विकास संस्थान के तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर अंत में मिष्ठान वितरण किया गया।