सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

8

धमतरी | युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक सहायक प्राध्यापक निरंजन कुमार तथा कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक सुश्री आकांक्षा मरकाम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 1 व 2 का सात दिवसीय विशेष शिविर, ग्राम पंचायत मथुराडीह में समापन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जो 05 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चला। शिविर का मुख्य थीम डिजिटल साक्षरत एवं यूथ फॉर माय भारत रखा गया था। जिसके तहत शिविर की 7 दिनों तक विविध गतिविधियां संचालित की गई। इन सात दिनों में दिनांक 6/11/24 को यातायात जागरूकता, सॉफ्ट जीवन शैली एवं नशा मुक्ति पर श्री विकास सांगले  एवं श्री भागेश्वर लोधी जिला अस्पताल धमतरी, दिनांक 7/10/24 को मानसिक स्वास्थ्य पर  डॉ प्रीति चाण्डक जिला अस्पताल धमतरी, विधिक जागरूकता पर लीगल एंड क्लीनिक डा पंकज जैन एवम सहा प्रा कोमल प्रसाद विधि विभाग बी सी एस पीजी कॉलेज धमतरी, दिनांक 8/10/24 को कृषि जागरूकता  फत्तेलाल पटेल डीपीटी आत्मा योजना जिला धमतरी, डा चन्द्रशेखर बांधे क्रीडा अधिकारी तथा दिनांक 9/10/24 गांधी जी के विचार एवं आज के युवा (यूथ फॉर माय भारत)पर श्री नरेंद्र साहू अज़ीम प्रेमजी फाउन्डेशन एवं लोकेश कुमार यूथ फॉर डिजिटल लिट्रेसी  पर चर्चा हुई। डिजिटल साक्षरता के तहत रोजाना कार्यक्रम चलाए गए जिसमें जनसंवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक किए गए। शिविर का समापन समारोह ग्राम पंचायत मथुराडीह के सरपंच एवं मुख्य अतिथि श्री परमेश्वर देवांगन, अध्यक्षता डॉ विनोद कुमार पाठक (प्राचार्य  बी सी एस पीजी कॉलेज, धमतरी), विशिष्ट अतिथि डा अनंत दीक्षित ( पूर्व प्राचार्य एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी), प्रो पी सी चौधरी ( अंग्रेजी विभागाध्यक्ष), प्रो अजय कुमार सिंग ( विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र), जिला संगठक प्रो निरंजन कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा मरकाम ने ग्राम पंचायत मथुराडीह में सात दिनों को कार्यकारिणी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डा अनंत दीक्षित ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्वों पर प्रकाश डाला एवं सिंगल यूजप्लास्टिक के उपयोग ना करने की अपील की।  डा अजय कुमार सिंग ने कहा कि एन एस एस से जुड़े विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते है। प्रो पी सी चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने से विद्यार्थी में व्यक्तित्व का विकास होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना तथा कार्यक्रम अधिकारी सुश्री आकांक्षा मरकाम को बधाई प्रेषित की और यह भी कहा कि महाविद्यालय में रासेयो की दो इकाई संचालित होने पर भी शिविर को सुचारू रूप से संचालित कर पाना अत्यंत सराहनीय है स्वयंसेवकों के अनुशासनात्मक व्यवहार तथा निरन्तर अपने कार्य को निःस्वार्थ पूर्वक करने की प्रशंसा की । तत्पश्चात सात दिवसीय विशेष शिविर मथुराडीह की शिविर नायिका मोनिका साहू ने शिविर से प्राप्त अनुभवों को साझा किया तथा शिविर नायक संकेत कुमार ने अतिथियों एवं शिविरार्थी स्वयंसेवकों का आभार प्रकट किया।

शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु श्रेष्ठ स्वयंसेवक त्यजेश, श्रेष्ठ स्वयंसेविका महिमा मसीह, श्रेष्ठ दल नायक प्रहलाद,श्रेष्ठ  दल दल क्रमांक 8 वीर हनुमान सिंह,श्रेष्ठ परियोजना कार्य हेतु दल क्रमांक 7 शिवकुमार सिंह,श्रेष्ठ  मेस कार्य हेतु दल क्रमांक 6 मिनिमता,श्रेष्ठ  सांस्कृतिक कार्यक्रम दल क्रमांक 3 बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव, नारा लेखन प्रतियोगिता में सौरभ और नितेश ने तथा रंगोली प्रतियोगिता में गौरा पाण्डे और नोमिता को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात शिविर नायक संकेत कुमार और शिविर नायिका मोनिका साहू को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति तथा संयोजक के रूप में विवेक साहू को प्रशस्ति पत्र और मेडल एवं  समस्त प्रभारियों व दल नायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने शिविर स्थल पर पौधरोपण कर पृथ्वी को सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया। समापन समारोह के अंत में कार्यक्रम अधिकारी सुश्री आकांक्षा मरकाम की उपस्थिति में लक्ष्य गीत का गायन करके शिविर नायक द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वज का अवरोहण किया गया। आने वाले सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के गौरव को बनाएं रखने के लिए शिविर नायक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वज को संदीप (बीएससी गणित द्वितीय वर्ष) को सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ स्वयंसेवक महेंद्र कुमार साहू, शिविर नायक, शिविर नायिका, परियोजना प्रभारी ओम मरकाम सदस्य रामानंद, क्रीड़ा प्रभारी रश्मि यादव, मेस प्रभारी कुंती सदस्य भूमिका, मीडिया प्रभारी संदीप सदस्य रविकांत देवांगन, सांस्कृतिक प्रभारी खुशी साहू सदस्य अभिलाषा चिकित्सा प्रभारी सोनम एवं समस्त सभी शिविरार्थी उपस्थित थे।