
धमतरी । डोंगेश्वर घाट देवपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयभोथली के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर जिसका थीम ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर दिनांक 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम ग्राम देवपुर के बाजार चौक में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच चेतन यदु जी कार्यक्रम की अध्यक्षता खम्हन दिवान ग्राम पटेल एवं विशिष्ट अतिथि उपसरपंच पन्नालाल साहू, ग्राम प्रमुख चंद्रभान साहू, पूर्व सरपंच विमला देव नारायण साहू, पूर्व सरपंच शासकीय हाई स्कूल देवपुर के प्राचार्य केपी साहू एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देव लाल साहू ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं पंचगण रहे।
सर्वप्रथम रा से यो के आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की तैलचित्र का पूजा अर्चन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। रा से यो भोथली के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद साहू ने बताया यह शिविर 7 दिनों तक चलेगा जिसमें स्वयंसेवक ग्राम के विकास हेतु स्वच्छता कार्यक्रम सड़क निर्माण शासकीय भवनों की एवं चौक चौराहों तथा तालाबों के साफ सफाई जागरूकता कार्यक्रम सर्वे आदि कार्य करेंगे तथा और जिला स्तर के विभिन्न विभाग के अधिकारी गण बौद्धिक परिचर्चा में वक्ता के रूप में स्वयंसेवक एवं ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान करेंगे एवं शासन के द्वारा प्रदान किए जा रहे सुविधाओं से परिचित कराएंगे जिला पशु चिकित्सालय से डॉक्टर एस के कुर्रे ,बाल संरक्षण अधिकारी गजानंद साहू, अनीता टुडू बड़ौदा आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान ,मुकेश सर गांधीजी के संघर्ष एवं विचार अजीम प्रेमजी विद्यालय शंकरदाह, एस. पी. गोस्वामी जिला व्यापार एवं उद्योग अधिकारी, विकास सांगली सामाजिक कार्यकर्ता जिला अस्पताल धमतरी नशा मुक्ति कार्यक्रम,डाॅ. डिंपी साहू स्वास्थ्य अधिकारी खरेंगा,श्रीमती अंजुम अफरोज वरिष्ठ जिला रोजगार अधिकारी, श्री कमल पुरैना क्रेडा विभाग, सरला मिश्रा महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री रविकर साहेब जी कबीर आश्रम देवपुर द्वारा युवोदय पर विचार, गणराज सिन्हा सरपंच एवं टीम द्वारा भजन कार्यक्रम इसी प्रकार एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य शिविर, रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी ग्रामीण जनों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की गई उद्घाटन समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिविर हेतु अपने ग्राम को चुनने के लिए धन्यवाद दिया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने एवं समय तथा आशीर्वाद प्रदान करने हेतु सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजूषा साहू द्वारा ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया गया एवं अगले दिन लगने वाले पशु चिकित्सा शिविर का लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को अपील किया गया ।