सांकरा में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भव्य संगीतमय मानस सम्मेलन की तैयारी जोरों से

90

नगरी/सिहावा | ग्राम सांकरा के मानस मंच में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय विराट संगीतमय मानसगान सम्मेलन 32 वां वर्ष में 14/02/2023/से 22/02/2023 तक चलेगा जिसकी तैयारी श्रीराम सेवा एवं मानस सम्मेलन समिति अजीत सिंह वर्मा अध्यक्ष, नागेन्द्र बोरझा सचिव, साधु राम साहू उपाध्यक्ष, राजेश गोसाईं उपाध्यक्ष, महेश साहु कोषाध्यक्ष,पुनम सिन्हा सहसचिव,कुमेश साहु सहसचिव, राजू पटेल पूर्व सहसचिव एवं संरक्षक, शशी भूषण साहु सदस्य, उमेद दास मानिकपुरी,पुरन साहु, बंशी लाल ध्रुव, निरंजन साहु,छगन साहु,पवन साहू, सहित समस्त ग्रामवासी मानस सम्मेलन की तैयारी में जुटे हुए हैं।