सहायक आयुक्त को दिया सर्व आदिवासी समाज ने आमंत्रण

149

नौ अगस्त को होगी नगरी में सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस पर्व
धमतरी / दुगली | संयुक्त राष्ट्र संघ व्दारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन धमतरी जिले के सर्व आदिवासी समाज इस वर्ष नगरी की कृषि उपज मंडी प्राँगण में नौ अगस्त को मनाने जा रहे हैं।मूलतः विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समुदायों की अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए 1994 में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित है।यह कार्यक्रम उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो मूलनिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं।इन विचारों को लेकर पूरे विश्व के सर्व आदिवासी समाज 1995 से महापर्व मनाते आ रहे हैं।

धमतरी जिला में भी यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है इस वर्ष ट्राईवल ब्लॉक नगरी की कृषि उपज मंडी प्राँगण में मनाया जाएगा।उक्त कार्यक्रम को लेकर जिले के सहायक आयुक्त रेशमा खान से सौजन्य भेंटकर सर्व आदिवासी समाज धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए साथ ही ट्राईवल विभाग की योजनाओं को स्टाल की माध्यम से कार्यक्रम स्थल में प्रदर्शित करने का निवेदन भी किए,जिनको सहायक आयुक्त ने सहज स्वीकार किया।इस दौरान जिला प्रतिनिधि मंडल जिला कार्याकारी जिलाध्यक्ष महेश रावटे,जिलाउपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,ह्दय नाग,जिला सलाहकार हरख मंडावी,जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव,ध्रुव गोंड़ समाज तहसील अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल,सर्व आदिवासी समाज क्षतहसील अध्यक्ष उमेश देव नगरी,अजजा शासकीय कर्म.संघ तहसील अध्यक्ष सुरेश ध्रुव, प्रमोद कुंजाम,सन्तकुमार नेताम,नीलू छेदैहा,वेदप्रकाश मंडावी, शत्रुघन साक्षी,कोमलुराम नेताम,अनकुराम मंडावी सहीत समाजिकजन मौजूद रहे।