
धमतरी | थाना केरेगांव के अंतर्गत ग्राम कोर्रा निवासी रेखराज मरकाम पिता स्व.तुलसी राम मरकाम जिसे बिना किसी लिखित शिकायत या एफआईआर दर्ज किए बिना थाने में बेवजह बैठाकर रखा गया व घर जाकर धमकी देकर जबरदस्ती उसका मोटरसाइकिल को बिकवा दिया गया उक्त प्रकरण सम्बन्धित थाने के किसी आरक्षक के द्वारा किया गया है।
पीड़ित रेखराज मरकाम ने विस्तार पूर्वक बताया कि ग्राम के ही नारायण साहू का ट्रेक्टर अपने तीन एकड़ खेत की जोताई के लिए किराए से मंगवाया था जो 11 बजे तक ही चला फिर कीचड़ में फंस गया जो दोपहर 1 बजे तक फसा रहा रेखराज ने बताया जितने समय तक का कार्य हुआ था उसका किराया 10000/- हुआ था परन्तु नारायण साहू ने जितने समय तक गाड़ी फसा था उसका भी किराया का मांग करने लगा जो बहुत ज्यादा था उसने 10000/- के अतिरिक्त और 10000/- की मांग कर रहा था |
जिसे रेखराम ने उसे 5000/- रु. दिया और बाकी पैसे धीरे धीरे दे दूंगा कहा,नारायण साहू ने थाना केरेगांव के किसी आरक्षक से सांठगांठ कर रेखराम से पैसे की माँग करने लगा उक्त आरक्षक जो बिना वर्दी के रेखराम के घर आया और उसे धमकाने लगा और पैसे की मांग करने लगा रेखराम के पैसे नही दिए जाने के कारण उसे सम्बन्धित थाने में बैठाकर रखा गया और उसे किसी से सम्पर्क और घर जाने नही दिया गया उसके पश्चात पुलिस वाले ने पैसे की एवज में उसकी गाड़ी को 20000/- में कुकरेल के किसी दुकान में बिकवा दिया उक्त आरक्षक ने 20000/- में से 15000/- नारायण साहू को दिया और 5000/- अपने पास रख।लिया फिर रेखराम को थाने ले जाने को कह दिया इत्यादि सभी मामलों से आकर अपनी पूरी व्यवथा समाज के बीच रखा जिसके बाद सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के दिशा निर्देश पर युवा प्रभाग ने प्रकरण को लेकर एवम रेखराम मरकाम को न्याय दिलाने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय दिलाने व पूरी मामले की जांच करने हेतु मांग किया।शिकायत करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश ध्रुव,जिलाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम,कार्यकारिणी अध्यक्ष तीजेंद्र कुंजाम,महा सचिव संतोष कुंजाम,मुड़ाअध्यक्ष केरेगांव धनीराम ध्रुव,मोती टेकाम,एवल नेताम |