सर्विस रोड आमजनों के लिए शुरू

108

रायपुर । रायपुर से भिलाई, दुर्ग की ओर जाने वाले लोगों को अब घंटों लगने वाले जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। आज सुबह दुर्ग डबरापारा सर्विस रोड और रेलवे पुल को आम नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए खोल दिया गया है।

सर्विस रोड के संधारण और फ्लाईओवर निर्माण के मद्देनजर इस रास्ते को विभाग द्वारा ब्लॉक कर दिया गया था। यहां पर पुलिया के साथ सड़क सकरी होने के कारण 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब रायपुर की ओर से आने वाले लोगों को जाम से निजात मिलेगी।