सर्वव्यापी तथा सर्वस्पर्शी होना नेता का गुण है- नारायण चंदेल

425

धमतरी विधानसभा के चारों मंडलों के प्रशिक्षण वर्ग के संयुक्त समापन में पहुंचे प्रदेश महामंत्री

धमतरी । जिले विगत लगभग 1 पखवाड़े से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी के सभी 12 मंडलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक रविवार 20 दिसंबर को संपन्न हुआ। नगरी कुरूद कुकरेल बेलरगांव एवं धमतरी जिला मुख्यालय में यह प्रशिक्षण वर्ग अलग अलग मंडलों के कार्यकर्ताओं के लिये पृथक पृथक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण वर्ग के धमतरी विधानसभा के चारों मंडलों का संयुक्त

समापन सत्र जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को रखा गया। इस सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री माननीय नारायण चंदेल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि नेता अथवा राजनीतिक कार्यकर्ता का व्यक्तित्व बहुआयामी होना चाहिये। उसे सर्वव्यापी तथा सर्वस्पर्शी होना चाहिये। कार्यकर्ता सभी प्रकार से योग्य होने के बाद भी यदि उसमें विनम्रता और संवेदनशीलता न हो तो वो सफल कार्यकर्ता नही हो

सकता। जिले में प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर उन्होंने जिले और मंडलों के अध्यक्ष प्रशिक्षण संयोजकों प्रभारियों सहित सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने धमतरी जिले के संघ और जनसंघ काल के उन कार्यकर्ताओं का स्मरण किया जिनकी बदौलत आज भाजपा का परिवार इन ऊंचाइयों तक पहुंचा है। साथ ही उन्होंने मीसा बंदियों को भी प्रणाम किया। इस अवसर पर अध्यक्षीय उदबोधन जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी ने दिया। उन्होंने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुये कार्यक्रम हुई समस्त ज्ञात अज्ञात त्रुटियों के लिये क्षमा मांगा। समापन समारोह में उन सभी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनकी बदौलत प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम सफल हो सका। प्रशिक्षण वर्ग के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों सहित मीडिया के साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जिले भर में प्रशिक्षण वर्ग में जिन महानुभावों ने विषय वक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दी उनके सम्मान के लिये पृथक से एक सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। मंच पर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सलीम राज उपस्थित रहे। इसके साथ ही पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा वरिष्ठ नेता शिरोमणि राव घोरपड़े श्रीमती श्यामा साहू चेतन हिन्दुजा ऋषभ देवांगन विजय साहू राजीव सिन्हा प्रीतेश गांधी मंचासीन अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सोनकर एवं कीर्तन मीनपाल ने किया। मंचीय व्यवस्था की जिम्मेदारी नीलेश लुनिया ने संभाली। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। राष्ट्रगान श्रीमती संतोषी साहू एवं ममता सिन्हा ने गाया और सभा ने दोहराया। कार्यक्रम में विशेष रूप से महेंद्र पंडित सुश्री पार्वती वाधवानी बीथिका विश्वास मोनिका देवांगन कल्पना रणसिंह नीलेश भारद्वाज विनोद राव रणसिंह सहित युवामोर्चा और महिला मोर्चा के साथी तथा पार्षदगण उपस्थित रहे।