
महिलाएं केवल परिवार की धुरी नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाली शक्ति हैं : रंजना साहू, रंजना साहू ने विद्यार्थियों से भारतीय संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों को जीवन में अपनाने का किया आह्वान
धमतरी | सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल, आमदी में विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नगर पंचायत आमदी की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति साहू, भाजपा वरिष्ठ नेत्री बिथीका विश्वास, पार्षद चंद्रकला साहू, शिक्षिका शोभा दुबे, प्रधानाचार्य जनक साहू, सरस्वती शिशु मंदिर अध्यक्ष तेजराम साहू, उपाध्यक्ष हेमंत माला, शिक्षिका उर्मिला साहू, लक्ष्मी साहू, भुनेश्वरी साहू, मधु साहू, प्रमिला साहू सहित अन्य अतिथि, मातृशक्तियां, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना से आरंभ हुआ, कार्यक्रम के दौरान पंच परिवर्तन के अंतर्गत कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व का बोध, पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिक कर्तव्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अतिथियों द्वारा विस्तार से विचार रखे गए। इन विषयों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि नारी शक्ति समाज की आधारशिला है, जब महिलाएं शिक्षित, आत्मनिर्भर और जागरूक होती हैं, तब परिवार सशक्त होता है और राष्ट्र निर्माण की दिशा मजबूत होती है, महिलाएं केवल परिवार की धुरी नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाली शक्ति हैं। पंच परिवर्तन जैसे विचार समाज को संस्कारवान और जिम्मेदार बनाने का कार्य करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से भारतीय संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष श्रीमती ज्योति साहू ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना समग्र विकास की कल्पना नहीं की जा सकती, आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, ऐसे आयोजनों से उनमें आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस प्रेरणादायक कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित मातृशक्तियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महिलाओं की आत्मनिर्भरता, सशक्तिकरण तथा परिवार और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम प्रेरणादायक, अनुशासित एवं सार्थक रहा, जिसने उपस्थित सभी जनों को सकारात्मक सोच और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किए।






