सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमण्डल ने कि विधायक से मुलाकात

120

शिक्षा और संस्कार के साथ नवाचार पर जोर देने के उद्देश्य से सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा चलाया जा रहा जनसंपर्क अभियान

धमतरी। विधायक श्रीमती रंजना साहू से निवास में विभाग समन्वयक मानिक साहू , अमन राव ,थानसिंग के नेतृत्व में सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। विधायक रंजना साहू ने भी सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल ने विधायक रंजना साहू को सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक चलाए जा रहे शिक्षा विमर्श हेतु जनसंवाद अभियान के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि इस अभियान में शिशु मंदिर में अध्यनरत् विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों से संपर्क कर शिक्षा पद्धति के संबंध में जानकारी देना और उनका अभिमत प्राप्त करना है। इसके अलावा प्रदेश के सभी 1111 विद्यालयों के माध्यम से 2600 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पहले दिन लगभग 17000 लोगों से संपर्क किया। इस संपर्क अभियान के द्वारा कार्यकर्ता छात्रों के अभिभावकों और पूर्व छात्रों से भेंट कर रहे हैं।

इसके अलावा समाज के प्रबुद्ध नागरिक, कलाकार, संगीतकार, साहित्यिकार, इतिहासकार एवं राजनेताओं से मिलकर शिक्षा विमर्श अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया जा रहा है। उक्त समस्त बातों की जानकारी दिए जाने पर विधायक ने सरस्वती शिक्षा संस्थान की सराहना करते हुए उनके उद्देश्यपूर्ण होने की मंगलकामनाएं किए।