सम्मेलन में महार समाज के 80 युवक-युवतियों ने दिया परिचय, वैवाहिक पत्रिका का विमोचन

24

कौही में छग झरिया महार, महरा समाज और श्री देवजी युवा मंच का महाधिवेशन संपन्न

धमतरी । छग झरिया महार, महरा समाज पंजीकृत शाखा के नेतृत्व में पाटन तहसील व श्रीदेव जी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में 19 जनवरी रविवार को महाअधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कौही में किया गया। समाजजनों ने इष्टदेव भगवान श्री नारायण देव की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष द्वारा 2024 के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। सम्मेलन में लगभग 80 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। समाज के वरिष्ठजनों व पदाधिकारियों द्वारा स्नेह वैवाहिक पत्रिका व कैलेंडर 2025 का विमोचन किया गया। समाज के प्रतिभावान लोगों का सम्मान भी किया गया।

प्रांतीय अध्यक्ष खिलावन चोपड़िया ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में सर्व महरा समाज के साथ मिलकर जाति प्रकरण को सरलीकरण एवं सामाजिक इष्टदेव भगवान श्री नारायण के मंदिर निर्माण व मूर्ति स्थापना की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल से इस्तीफ़ा दिया। श्री चोपड़िया ने नारियों से समाज में आगे आने का आव्हान किया ताकि समाज का संचालन नारी और पुरुष दो पहिए के रूप में होकर समाज के विकास को गति दे सके। सभ्य एवं शिक्षित समाज के गठन पर जोर दिया। समाजजनों से मृत्यु भोज कलेवा को बंद करने की अपील की। समाज की बच्चियों को छोटे छोटे एग्जाम में भाग लेकर बड़े परीक्षा की तैयारी करने को कहा। कम्प्यूटर सीखने की बात कही। बच्चों का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से बनाएं। युवक-युवती परिचय पत्रिका का विमोचन करते हुए वरिष्ठों ने कहा कि वैवाहिक सम्बन्ध के लिये माता पिता और युवक-युवती को कहीं न कहीं समझौता करना पड़ेगा तभी वैवाहिक रिश्ता जुड़ सकता है। अड़ियल रवैये के कारण लड़के-लड़कियों की उम्र में बढ़ोतरी हो रही है। अपने ही समाज के युवक-युवतियों से विवाह संबंध बनाने की बात कही ताकि समाज का बिखराव न हो। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र गंगबीर, संजय मैथिल, देवजी युवा मंच के अध्यक्ष हरिकिशन पावरिया, सोमेश मेश्राम ने किया। आभार व्यक्त समाज के संरक्षक चंद्रभान मेश्राम ने कहा कि आज तक के इतिहास में इतनी भीड़ नहीं हुई है जो आज देव स्थल कौही के सम्मेलन में देखने को मिली। मौके पर प्रांतीय सचिव गजेंद्र सारधे, कोषाध्यक्ष गिरधर मेश्राम, संयोजक पवन कामड़े, सह सचिव सुरेश कामदे, जग मोहन नागवंशी, सुंदर कामड़े, मनोज नायक, रमेश सोनवानी, सनत पवार, लेमन चापले, हरिकिशन पावरिया, सोमेश मेश्राम, प्रकाश नाग, देव मेश्राम, शशि अंगारे, प्रकोष्ठ संध्या, कावेरी कामड़े, पूनम कामड़िया, जीवनलता सारधे, रत्ना पावरिया, मंजु अंगारे, बोधराय खरे, श्री वर्मा, डॉ राम कुमार मेश्राम, जयलाल अंगारे, रेवाराम रायपुरिया, मेलाराम तुरियकर, मोहन सारधे, छबिलाल सोनवानी उपस्थित थे।