धमतरी| छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने समूह बीमा की दर में 100 फीसदी वृद्धि किए जाने का स्वागत किया है । एसोसिएशन के धमतरी जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, जिला संयोजक प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि समूह बीमा कटौती तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये व द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों का 360 रुपये को बढ़ाकर 720 रुपये करने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ शासन ने वित्त विभाग को दिया है । सेवानिवृत्त होने पर समूह बीमा में जमा राशि का 70% राशि के भुगतान का प्रावधान है। साथ ही सेवा के दौरान निधन की स्थिति में अब तृतीय श्रेणी के कर्मचारी को छह लाख व द्वितीय श्रेणी कर्मचारी को 720000 1 जनवरी 2021 से देने का प्रस्ताव है । छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1985 के अंतर्गत अभिदान एवम अनुरूपी बीमा रक्षण राशि की दरों में वृद्धि करने का आदेश वित्त विभाग कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा जारी किया गया है । छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पारीक, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, गणेश प्रसाद साहू, तीरथ राज अटल, रुकमणी रमन चंद्राकर, जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, कैलाश प्रसाद साहू, डॉ आशीष नायक ने बताया कि विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1985 की दरों में 1 जुलाई 2003 से बढ़ोतरी की गई थी तत्पश्चात छठवां वेतनमान लागू होने पर सन 2017 में छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय नया रायपुर के 27 मई 2017 को जारी वित्त निर्देश के तहत छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारियों के अभिदान की दरों में 100% की वृद्धि करते हुए प्रति यूनिट की दर से 60 रुपये करने का निर्णय लिया गया था। समूह बीमा की दर में वृध्दि का स्वागत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती बी यदु, सुनीता छाटा, पार्वती निषाद ऊषा निर्मलकर, यामीनी गायकवाड, सीमा साहू, रीना सोनी, सरस्वती ठाकुर, दीपारानी यादव, ललिता बांगरे, नीलकमल चंद्राकर, कमलेश्वरी साहू, भारती शिंदे, सरस्वती सिन्हा, योगेश्वरी ध्रुव राहुल नेताम, खम्हण लाल साहू, राधे लाल साहू, दिनेश जाटव, प्रमोद चंद्राकर, टिकेश्वर पांडे, प्रफुल्ल सिंह, संजय साहू, शेखर साहू, योगेश्वर सिन्हा, नवीन जाचक, फनेन्द्र शांडिल्य, कौशल चंद्राकर, राजेंद्र यादव, सुखलाल साहू, राकेश साहू, रामप्रसाद नाग, रविशंकर साहू, कोमल सिंह शोरी, खम्हण लाल गंजीर, डोमार सिंह ध्रुव, महादेव साहू, महेश कोशरे, शैलेंद्र कौशल, गेवाराम नेताम, दिनेश कुमार साहू, रमेश कुमार यादव आदि ने किया है|