समाधान शिविर में भगईया बाई को मिली नई किसान किताब, कई कामों में अब होगी आसानी

18

सफलता की कहानी, समाधान शिविर में भगईया बाई को मिली नई किसान किताब, कई कामों में अब होगी आसानी,शासन का जताया अभार

धमतरी | सुशासन तिहार के अंतर्गत मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम खिसोरा में आयोजित समाधान शिविर में निःशुल्क नया किसान किताब बनने पर श्रीमती भगईया बाई पटेल के लिए लाभकारी साबित हुआ। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज ग्राम खिसौरा में समाधान शिविर आयोजित किया गया। श्रीमती भगईया बाई ने बताया कि ऋण पुस्तिका नया बनवाए है। क्योंकि वर्षो पुरानी किसान किसान पूरी तरह से खराब हो गयी थी, जिसके कारण उपयोग में नहीं ला पा रहे थे और बहुत कठिनायों का सामना करना पड़ रहा था। नया किसान किताब बनाने के लिए कई बार आवेदन किया था, लेकिन नहीं बन पा रहा था। श्री भगईया बाई ने बताया कि सुशासन तिहार की जानकारी गांव में मुनादी द्वारा मिलने पर उन्होंने शीघ्र पंचायत में जाकर नया किसान किताब बनाने के लिए आवेदन किया और निःशुल्क नया किसान किताब बन गया। इसकी मदद से अब वह बी-1, नक्शा, खसरा, जमीन संबंधी कार्यों में आसानी होगी। वहीं परिवार के सदस्यों को ऋण आदि लेने में भी मदद मिलेगी। नई किसान किताब मिल जाने पर भगईया बाई ने कहा कि सुशासन तिहार बहुत मददगार साबित हुआ है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।