Home Latest समाज में लाईफ लाईन की भुमिका निभा रहे है ,कोरोना वॉरियर -राजेंद्र...

समाज में लाईफ लाईन की भुमिका निभा रहे है ,कोरोना वॉरियर -राजेंद्र शर्मा :: कोरोना वॉरियर धरती पर है ईश्वर स्वरूप-कुलेश सोनी

धमतरी – जब पूरा विश्व वैश्विक महामरी कोरोना के भयंकर विभिषिका के दौर से गुजर रहा है, ऐसे मे भी अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस से जंग लडकर जीतने के लिए सैनिक की तरह यूद्ध भूमि पर अडे हुवे कोरोना वाँरियर समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए “लाईफ लाईन” की भूमिका निभाते हुवे आस्था व श्रद्धा के केंद्र बिंदु बन गये है उक्त बातें नगर निगम के पूर्व सभापति तथा डाँ. अम्बेडकर वार्ड के पार्षद राजेंद्र शर्मा ने स्थानीय मोहल्ला स्तर पर घर-घर मे पहुंच कर अपनी सेवा प्रदान करने वाले मितानिनों एवं उनके प्रेक्षको का सम्मान करते हुए कहा । गौरतलब है कि संकट के इस दौर मे मितानिन तथा आरोग्य समिति के महिला सदस्य शासन के दिशानिर्देश का अनुपालन ,प्रत्येक घरो पंहुच कर आवश्यक सर्वे कर शासन स्तर पर जानकारी पंहुचाने जैसे आवश्यक कार्य को संपादित कर अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रही है इन्हीं में से लक्ष्मी यादव ,शाँयरा खाँ सहित अन्य महिला सदस्यों का सम्मान प्रशस्ति पत्र,

श्रीफल प्रदान कर राजेंद्र शर्मा ,मुकेश शर्मा ,कुलेश सोनी द्वारा किया गया ,इन्होंने कोरोना वाँरियर को संकट के दौर में ईश्वर स्वरूप बताते हुवे कहा है कि देश ,समाज ,राज्य का हर नागरिक इनका ऋणी हो गया है जिससे कभी भी उऋण नही हुआ जा सकता है।ये लोग चाहे पुलिस विभाग,चिकित्सा,या फिर नगरीय निकाय के क्षेत्र के लोग हैं सभी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन समाज के सामने प्रस्तुत किया है जो अतुलनीय है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version