समाज मजबूती से आगे बढ़े, इसके लिए समाजिक पदाधिकारीयों की जिम्मेदारी अधिक : रंजना साहू

102

विधायक रंजना साहू ने किया ग्राम भानपुरी में धोबी समाज एवं ग्राम देमार में यादव समाज भवन निर्माण का भूमिपूजन

धमतरी | विधायक निधि से स्वीकृत ग्राम भानपुरी में धोबी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं ग्राम देमार में यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दमयंती साहू जिला पंचायत सदस्य, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु उपस्थित रहे। सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर समाज जनों में हर्ष व्याप्त है, धोबी समाज एवं यादव समाज ने विधायक का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किए। ग्राम भानपुरी व देमार में भूमिपूजन उपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन में परिक्षेत्र धोबी समाज अध्यक्ष मोहित राम ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रंजना साहू जी बहुत सक्रिय विधायक है, हमारे समाज को उन्होंने सहयोग दिए, परिक्षेत्र भवन लोहारसीं में बन रहा है उसके बाद ग्राम भानपुरी में भी भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है, भविष्य में हमारा धोबी समाज पूर्ण रूप से विधायक का सहयोग करेगी। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि संत गाडगे जी महाराज ने सामाजिक उत्थान की ओर कार्य किए हैं उनकी पहल सभी समाजों के लिए प्रेरणादाई रहा है, समाज की अगवाई करने वाले पदाधिकारी ही समाज को आगे ले जाते हैं, समाज के लिए सिर्फ भवन तक सीमित नहीं रहते हैं बल्कि समाज को शिक्षा और व्यवसाय की ओर कैसे ले जाएं इस पर विचार विमर्श किया जाता है।

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कहने से नहीं होगा हमें उन बुलंदियों को हासिल करना है जिससे हमारा समाज मजबूती के साथ आगे बढ़े और विकास की ओर अग्रसर हो तभी यह कहावत पूरी होगी। अतिथि उद्बोधन में आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि क्षेत्र के विकास में स्वर्णिम इतिहास विधायक ने रचा है, प्रत्येक समाज को एक साथ लेकर चलते हुए सहयोग किए हैं, पूर्व जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू ने श्रावण मास की शुभकामनाएं दिए एवं भवन निर्माण के लिए विधायक का धन्यवाद स्थापित किए एवं समाज जनों को बधाई दिए। ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मी यादव ने निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए बधाई दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम विकास समिति अध्यक्ष संतराम ध्रुव, उपाध्यक्ष पंचराम साहू, देवकरण, सेवक राम, ओमकार सोनवानी, सुखलाल निर्मलकर, रिखी राम, किरण, विवेक साहेब, पुनाराम साह, फलेंद्र साहू, नारायण साहू, नीलकंठ साहू, जीवराखन साहू, टामन साहू, भुवन निर्मलकर, फुलेश्वरी निर्मलकर, हिरमन बाई निर्मलकर, हेमीन बाई निर्मलकर, राजेंद्र कुमार निर्मलकर, गंगाधर निर्मलकर, नेतराम निर्मलकर, सुकलाल निर्मलकर,चंद्रहास यादव, मनोज यादव, गोपाल यादव, यशवंत यादव, राजबती यादव, रामकुवर यादव, सरस्वती यादव, रमेश यादव , तुका यादव,राजू मीनपाल, जोगेंद्र सेन, संजय साहू, रघुवीर रामटेके, श्रवण यादव,नकुल यादव,गोविंद यादव, सोनम यादव, राजकुमारी यादव, सुनेती यादव, सत्यभामा यादव, राजू बाई यादव, अंगेशवर साहू, सुरेंद्र चौरे, गणेश साहू, ग्राम पुरोहित रामखिलावन द्विवेदी दुर्गा प्रसाद, केशव साहू,रामसाय यादव, भागीरथी यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।