
तेलीनसत्ती-भानपुरी परिक्षेत्र का कर्मा जयंती महोत्सव हुआ संपन्न तेलीनसत्ती-भानपुरी परिक्षेत्र में मनाई गई माता कर्मा की जयंती, सामाजिक बंधुओं द्वारा शोभायात्रा एवं मंगल आरती मां कर्मा का किया गया। विधायक रंजना साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक पदाधिकारी रहे उपस्थित
धमतरी- साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती तेलीनसत्ती-भानपुरी परिक्षेत्र में माता कर्मा की जयंती मनाई गई, जिसमें समस्त सामाजिक बंधुओं द्वारा शोभायात्रा एवं मंगल आरती मां कर्मा का किया गया। सिर पर कलश बोह कर महिला शक्ति ने गांव भ्रमण करते हुए जयकारे लगाते हुए समस्त सामाजिक बंधुओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि आज समाज में सर्वाधिक आवश्यकता है कि समाज को शिक्षा, व्यापार, प्रशासनिक सेवा, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कैसे आगे लेकर जाएं इसके बारे में चिंतन मनन करने की अति आवश्यकता है, समाज को संगठित एवं मजबूत बनाना है,
क्योंकि निरंतर साहू समाज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ हैं और इसमें नारी शक्ति भी अपनी पूरी सहभागिता दे रही है, नारी शक्ति आत्मनिर्भर बनकर समाज, देश, प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा रही है जो कि हमसब के लिए वंदनीय है। विधायक ने साहू समाज की कुलदेवी भक्त माता कर्मा की जयंती के पावन अवसर पर समाज प्रमुखों, समाज सेविकों, समाज के प्रदेश, जिला, तहसील, ग्रामीण पदाधिकारियों एवम समस्त सामाजिक भाईओं एवं बहनों को भक्त माता कर्मा जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं एवं सभी पर भक्त माता कर्मा का आशीर्वाद हमेशा बना रहे कही। साहू समाज जिलाध्यक्ष दयाराम साहू ने साहू समाज के आराध्य भक्त माता कर्मा, राजिम भक्तिन दाई, दानवीर भामाशाह, आदिशक्ति मां तेलीनसक्ति माता की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज में हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ आगे आकर उन्हें अपने समाज के महत्त्व में बताकर समाज में रहने की बात कहीं।
तहसील अध्यक्ष अवनेंद्र साहू भक्त माता कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी सामाजिक बंधुओं को मां कर्मा जयंती एवं पापमोचनी एकादशी की बधाई दिए एवं उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर उनके त्याग तपस्या को स्मरण करते हुए समाज को संगठित रखकर आगे बढ़ने के सामाजिक बंधुओं को प्रेरित किए। खिलेश्वरी किरण, गुंजा साहू एवं दमयंती केशव साहू ने समाज में महिला शक्ति को बढ़ावा दिए एवं आगे समाज में सहभागिता देने की बात कही। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने समाज में रहकर अपने मेहनत और लगन से समाज के नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़ने कि बात कहीं। जिला महासचिव संतराम साहू व विजय साहू ने समाज के नियमों को बताते हुए समाज के मे अपनी सहभागिता दे रहे विभिन्न जन सहयोगियों एवं समाज के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनसुविधाओं के बारे में जानकारी दिए। इस अवसर पर मानिक लाल साहू, फलेश साहू, हंसराज साहू, ललित चौधरी, नंदकुमार साहू, नीलकंठ साहू, खेमिन साहू, अमरिका साहू, गोवर्धन साहू, प्रफुल्ल साहू, केशव साहू, लाल चंद साहू उमाशंकर साहू, भरत साहू, डोमन लाल साहू, नारायण साहू, मोहन साहू, अरविंद साहू, मोतीराम साहू, श्यामलता साहू, भानुमति साहू, पुरुषोत्तम साहू, राम गोपाल साहू, भूषण लाल साहू, घनश्याम साहू, विष्णु साहू, खम्मन लाल साहू, गैंदलाल साहू, छबिलाल साहू, भूपत लाल, माखनलाल साहू, विजय साहू, शेष नारायण साहू, सुरेश कुमार, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अतिथियों, समस्त सामाजिक बंधुओं का आयोजन सफल बनाने के लिए परिक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू ने आभार व्यक्त किए।