समाज के विकास के लिए भवन आवश्यक नहीं, शिक्षा और संस्कार महत्वपूर्ण है : रंजना साहू

86

सेवा का भाव मन में रख कर पदाधिकारी निभाते हैं समाज विकाश में महत्वपूर्ण भूमिका : दमयंती साहू

निर्माण कार्यों के लिए जनजागरूकता जरूरी : जागेश्वरी साहू

विधायक ने किया ग्राम डोमा ने लाखों के विभिन्न निर्माण कार्य का लोकार्पण व भूमिपूजन, समाज प्रबुद्ध जनों व ग्रामीणों को दिए बधाई

धमतरी | धीवर समाज, यादव समाज, निर्मलकर समाज की बहुप्रतीक्षित मांगों पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने निर्माण कार्यों की सौगात देते हुए ग्राम डोमा में विधायक ने धीवर समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन, यादव समाज भवन में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, एवं निर्मलकर समाज भवन का लोकार्पण किया गया, इसके साथ साथ नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद यादव समाज निर्मलकर समाज धीवर समाज के साथ ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने साहू समाज सामुदायिक भवन में मंचीय कार्यक्रम रखा गया जहां पर विधायक रंजना साहू जी का पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए सभी समाज जनों ने धन्यवाद ज्ञापित किए, विधायक रंजना साहू ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए भवन, शेड, आहता, किचन शेड आवश्यक नहीं है बल्कि समाज में शिक्षा और संस्कार महत्वपूर्ण है, हमारे आने वाली युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाकर हमारे संस्कार जो सनातन प्राचीन समय से परंपरा के रूप में चली जा रही है उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है|

श्रीमती साहू ने सभी समाज वरिष्ठ जनों, सामाजिक पदाधिकारीयों, ग्रामीणों को निर्माण कार्यों की बधाई दिए। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने कहा कि सेवा का भाव मन में रख कर पधाधिकारी समाज विकाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, समाज और गांव को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान प्रमुख पदाधिकारी समाज सेवियों का होता है। क्षेत्र की जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू ने लाखों के निर्माण कार्य की स्वीकृति देने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया, और निर्माण कार्यों के लिए जनजागरूकता जरूरी होने की बात कही। इस भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष भगत यादव, गुल्लू निर्मलकर, गोकरण साहू, सरपंच लक्ष्मीनारायण बंजारे, मोहित साहू, बसंत मिनपाल, राजू मिनपाल, शिक्षक राजेंद्र मीनपाल, मोतीलाल हिरवानी, घासिया राम छपेंद्र, जगेश्वर कोशरिया, भिखू राम धीवर, चिरौंजी लाल हिरवानी, बंसीलाल कोसरिया, राजेंद्र छपेंद्र, हेमलता ओझा, सरजू राम ओझा, गौरी भाई ओझा, संतराम साहू, बल्लू ठाकुर, श्यामलाल साहू, शिवलाल कंवर, कुंज लाल यादव, गुंजन साहू, झलक ध्रुव, कृपाराम निर्मलकर, कोमल यादव, शिवचरण कुमार, दौलत धीवर, गणेश बंजारे, पंचराम सेन, नागेंद्र मरकाम, महेंद्र दास मानिकपुरी, टेमन लाल निषाद, तिहारू राम यादव, राजेश यादव धर्मेंद्र यादव, कुंदन यादव , सुमन यादव, रघुनंदन यादव, जागेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाज जन उपस्थित रहे।