
कोरोना वाँरियरो का सम्मान, मास्क, सैनैटराइज,स्कूल बेग,कापी,पुस्तकों, फलदार वृक्ष,छाता,फल वितण,भोजन प्रसादी, रक्तदान जैसे कार्यो को कर पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंन्द्राकर के जन्मदिन को युवामोर्चा ने मनाया
सार्वजनिक जीवन मे सार्वगिण सोच के परिचायक है श्री चंन्द्राकर-रँजना साहू
अजय भैय्या का सानिध्य सदैव युवाओं के लिए सेवा के क्षेत्र में रहेगा प्रेरणादायक-विजय मोटवानी
धमतरी पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर के जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए युवा मोर्चा ने जमीनी धरातल पर अनेक कार्यों को कार्य रूप में परिणित करते हुए सेवा का एक नया अध्याय लिखने का प्रयास किया गया जिसके नेतृत्वकर्ता मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी की सक्रियता आम जनमानस के लिए चर्चा का केंद्र बिंदु रहा |
वही युवाओं के उत्साह- वर्धन के लिए क्षेत्र के विधायक रंजना डिपेद्रं साहू ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हुए सभी कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ,उक्त अवसर पर कोविड-19 संक्रमण के काल में लोगों को स्वास्थ्यगत सुविधा व सेवा प्रदान करते हुए अस्पताल तक पहुंचने का महत्वपूर्ण माध्यम बने एंबुलेंस चालकों का शाल ,श्रीफल, स्मृति चिन्ह,सुरक्षा हेतू फेसकवर भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके किए हुए योगदान के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया गया।
वही लॉकडाउन के प्रोटोकाल में निम्न तबके के बच्चे अध्ययन के क्रम से पृथक ना हो जाए इसलिए बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी ,किताब,कम्पास बाक्स, पेन, सहित अनेक सामग्रियों का वितरण किया गया दूसरी ओर समाज में सृजनात्मक जागृति तथा पर्यावरण जागरूकता लाने के लिए निशुल्क फलदार छायादार वृक्षों का वितरण एवं स्वामी विवेकानंद साहित्य ,गीता प्रेस का धार्मिक ग्रंथ व संघ का सामाजिक साहित्य शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में निशुल्क प्राप्त करने लोगों के लिए स्टाल लगाए गए थे,यही पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क,सैनैटराइज का राहगीरों को वितरण हुआ। वही आम जनमानस को स्वादिष्ट भोजन प्रसादी ग्रहण करने के लिए राम-कृष्ण भोजनालय सिहावा रोड प्रखर समाचार के आगे दिनभर सेवाभावी दृष्टिकोण के साथ उपलब्ध कराया गया,साथ ही विन्धवासिनी मंदिर, शनि मंन्दिर, साईबाबा मंन्दिर सहित अनेक सार्वजनिक रूप से दृष्टिगत भिक्षुओं को बारिश से बचाव के लिए छाता प्रदान किया जाना, रक्तदान सहित दूसरी ओर जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में विशेष पूजा अर्चना करते हुए फल वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न करते हुए श्री चंद्राकर के दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
उक्त सभी कार्यों मे अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि सार्वजनिक जीवन जीने वाले प्रत्येक लोगों के लिए समाज के समग्र क्षेत्र का सर्वांगीण ज्ञान कार्य करने का समुचित व मजबूत आधार हो सकता है दूसरे अर्थों में बहुआयामी व्यक्तित्व के रूप में जिले की राज्य स्तर पर पहचान है श्री चंद्राकर वही मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि अजय चंद्राकर जी ने हमेशा युवाओं को सकारात्मक कार्यों में अपने को जोड़ते हुए सेवा देने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित किया है उनका सानिध्य की अपेक्षा मार्गदर्शन के रूप में हम युवा वर्ग जन्मदिवस पर करते हैं।
उक्त कार्यक्रमों में रामू रोहरा भानु चंद्राकर राजेन्द्र शर्मा नरेंद्र न रोहरा महेंद्र पंडित चेतन हिंदूजा डिपेंद्र साहु विजय साहू शिवदत्त पार्वती वाधवानी धनीराम सोनकर दीपक गजेंद्र अज्जू दिस लहरें श्यामलाल नेताम प्राची सोनी सरिता यादव अनीता यादव ममता सेना गंगा प्रसाद सिन्हा अनिल साहू सुशीला तिवारी सरिता आसाई रितिका यादव मिथिलेश सिन्हा अविनाश दुबे सत्यम चंद्राकर जय हिंदूजा पावस चंद्राकर विक्की साहू नवनीत शर्मा कमल शर्मा पुष्कर यादव सत्यम चंद्राकर वीरेंद्र साहू कुलेश सोनी नितिन प्रजापति रिकी गंगवानी दौलत वाधवानी गोपाल साहू सूरज शर्मा भागवत साहू चिराग आथा सुभाष चंद्राकर दीपक लालवानी प्रिंस जैन जसलीन अजमानी शुभम साहू साकेत यादव मनीष असवानी हर्ष अग्रवाल कुलेश सोनी संलग्नता रही।