सब्जी की उन्नत खेती करने वाले किसान के खेत पर पहुंचे कलेक्टर श्री मिश्रा

21

कलेक्टर ने की प्रशंसा, सुरेश से खेती के उन्नत तरीकों को दूसरे किसानों को भी सिखाने को कहा

धमतरी | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा और सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव कुरूद विकासखंड के ग्राम मोतिमपुर पहुंचे, जहां एक किसान शासन की योजनाओं का लाभ लेकर और अपनी मेहनत से आधुनिक खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहा है। यह किसान है, सुरेश नथानी। कलेक्टर ने सुरेश खेत मे लगायी जाने वाली फसलों और शासन की योजनाओं के लाभ लेने के बारे में पूछा। श्री सुरेश ने बताया कि वे पूरे साल 55 एकड़ में सीजन के अनुसार खीरा, लौकी, मिर्ची, टमाटर, केले की फसल लेते है। उनके द्वारा उत्पादित साग-सब्जी और फल देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भेजी जाती है।
श्री सुरेश ने यह भी बताया कि उन्होंने सूक्ष्मा सिंचाई योजना अंतर्गत 45 प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप प्रदाय किया गया है। इसके अलावा उन्होंने फसलों को पानी देने हेतु आधुनिक मशीन भी लगायी है, जिससे 15-20 मिनट में फसलों को पानी एवं खाद दे सकते है। वर्ष 2022-23 में उन्हें पैक हाउस 600 वर्गफीट की योजनांतर्गत स्ट्रक्चर भी प्रदान किया गया है। साथ ही उनका 3 लाख 50 हजार का किसान क्रेडिट कार्ड भी बना है, जिस पर उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज देय है। श्री सुरेश ने बताया कि वर्तमान में उन्होंने 23 एकड़ में केले की फसल लगायी है, जिसकी पहली फसल 9 माह में तैयार हो जायेगी। सुरेश ने बताया कि केला फसल अंतर्गत उन्हें 35 हजार 500 रूपये का अनुदान भी विभाग द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया वे प्रतिदिन लगभग 150 लोगों को अपने खेत में रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है। उनकी इस आधुनिक तरीके से की जाने वाली खेती को देखकर आसपास के किसान भी प्रोत्साहित हो रहे है, और इस ओर अग्रसर हो रहे है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सुरेश की मेहनत व बेहतर प्रबंधन की प्रशंसा की और उनके इस काम में मदद करने की बात कही।