Home प्रदर्शन सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा बैठे ...

सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा बैठे निगम के सामने धरने पर

31 अक्टूबर को  नगर निगम के पार्षदगण निगम की लचर व्यवस्था को लेकर नगर निगम के पोर्च में धरने पर बैठ गए है। लगातार पार्षदों द्वारा शहर की विभिन्न  समस्याओं  के लिए लगातार मांग उठाई जा रही है साथ ही वार्डो की ना तो सफाई हो रही है ना ही नालियों की सफाई हो रही है।इन सभी मुद्दों के साथ  निगम के पार्षदों ने निगम में हल्ला बोल दिया है।

धमतरी | शहर के सभी चालीस वार्डों में सफाई व्यवस्था की लचर व्यवस्था को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए निगम के सामने धरने पर बैठ गए इस दौरान इन भाजपा पार्षदों ने जमकर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की. नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा व पार्षद विजय मोटवानी ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निगम को बार बार शिकायत की गई लेकिन निगम के कान में जूं तक नहीं रेंगी जिसके बाद  सभी भाजपा पार्षद व वार्डवासी यहां निगम के खिलाफ धरने पर बैठे है उन्होंने बताया कि शहर के सभी 40 वार्डों में सफाई नहीं होने से हालात बद से बदतर है. इसके चलते सड़कें व नालियों में गंदगी का आलम है. वार्डों की स्थिति दयनीय हो गई और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर निगम के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.

error: Content is protected !!
Exit mobile version