
धमतरी | नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने और वार्डवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न वार्डों में सफाई चौपाल का आयोजन किया गया। निगम आयुक्त प्रिया गोयल,उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में यह बैठकें आयोजित की गईं जहां स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
विंध्यवासिनी वार्ड,दानीटोला वार्ड में सामुदायिक भवन में आयोजित सफाई चौपाल में वार्ड पार्षद अखिलेश सोनकर उपस्थित रहे। इसी तरह महात्मा गांधी वार्ड एवं महिमा सागर वार्ड का चौपाल रतन कॉलोनी में लगाया गया,जहां महिमा सागर वार्ड पार्षद दीपक सोनकर ने भाग लिया। चौपाल के दौरान निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने स्वच्छता सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि वे यूजर चार्ज बढ़ोतरी को लेकर विशेष प्रयास करें और लोगों को इसके महत्व को समझाएं। उन्होंने वार्डवासियों से अपील की कि वे यूजर चार्ज व टैक्स का भुगतान समय पर करें जिससे नगर निगम की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इसके अलावा निगम अधिकारियों ने वार्डवासियों से उनके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था से संबंधित समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। नागरिकों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें और स्वच्छता अभियान में निगम का सहयोग करें। नगर निगम द्वारा स्वच्छता चौपालों का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है।