सनातन धर्म के सभी सिद्धान्तों ने एक स्वर में गायत्री मंत्र को स्वीकार किया – आनंद पवार

206

देवपुर में आयोजित गायत्री महायज्ञ में पहुँचे युवा नेता आनंद पावर

धमतरी । अखिल विश्व गायत्री परिवार डोंगेश्वर धाम देवपुर द्वारा तीन दिवसीय पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा महापुराण कथा का आयोजन हनुमान मंदिर प्रांगण पुराना बाजार चौक में किया गया,जिसे संपन्न कराने शांतिकुज हरिद्वार के प्रतिनिधि ऋषि पुत्रों का आगमन हुआ,इस आयोजन के तीसरे दिवस युवा नेता आनंद पवार ने यज्ञस्थल पर पहुँचकर अपनी उपस्थिति दी,जहाँ गायत्री परिवार द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया,आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन धर्म में अनेक मान्यताएं प्रचलित हैं। विविध सिद्धान्तों के सम्बन्ध में परस्पर विरोधी मतभेद भी हैं पर गायत्री मन्त्र की महिमा एक ऐसा तत्व है जिसे सभी शास्त्रों ने सभी सम्प्रदायों ने, सभी ऋषियों ने एक स्वर से स्वीकार किया है।गीता में भगवान कृष्ण कहते है कि जो ग्रहस्‍थ–आश्रम में स्‍थित होकर अखण्‍ड ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए पंच यज्ञों के अनुष्‍ठान में तत्‍पर रहते हैं ।

वे पृथ्‍वीतल पर धर्म की स्‍थापना करते हैं। जो प्रतिदिन सबेरे और शाम को विधिवत संध्‍योपासना करते हैं, वे वेदमयी नौका का सहारा लेकर इस संसार– समुद्र से स्‍वयं भी तर जाते हैं और दूसरों को भी तार देते हैं।इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकुमार कौशल,सचिव विक्रांत पवार,कांग्रेस आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर,चेतन राय यदु सरपंच, पन्ना लाल साहू उपसरपंच,अपूर्णानंद साहू संरक्षक,आत्माराम ध्रुव, दिलीप साहू,गोपी कृष्ण साहू, धनानंद निषाद, अंगेश्वर निषाद,रोशन साहू, कौशल पटेल, सोनू यदु, डिपेश साहू, मोती साहू,नेमचंद साहू,शेष नारायण देवांगन, तिलक राम साहू, मधु राम निषाद, सूरज निषाद,खम्हन सिंह कंवर, ग्राम पटेल एवं समस्त बजरंगदल राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।