
धमतरी | शहर के ह्रदय स्थल घड़ी चौक में माउंट एवरेस्ट पर ऊंची चढ़ाई करने वाली रजनी जोशी,चंचल सोनी एवं समाज की बेटियों का जिला सतनामी समाज द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया यह दोनों बेटियां दिव्यांग होने के बावजूद माउंट एवरेस्ट बेस कैंप के 5364 मीटर की कठिन चढ़ाई कर अपने लक्ष्य को हासिल किया एवं धमतरी एवं समाज का मान बढ़ाया सतनामी समाज जिलाध्यक्ष आर.पी.संभाकर सतनामी समाज दोनों बच्चों को पुष्पगुच्छ देकर समाज के नाम रोशन करने वाली दोनों बच्चियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
वही जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ से विनोद डिंडोलकर जी ने कहां की यह दोनों बच्चे हौसले की मिसाइल से हम सभी को सीख लेनी चाहिए जिस प्रकार यह दोनों बच्चों ने साहस से अपने लक्ष्य को पूरा किया अगर हम ठान ले तो कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं समाज के इन बेटियों पर हमें नाज है। स्वागत की इस मौके पर युवा प्रमुख कोमल संभाकर जी,कुरूद ब्लाक जिलाध्यक्ष भाव सिंह जी, अजय डहरिया, देव कुर्रे, दूसन जोशी ,धनेश नवरंग,गोपाल लहरे, योगेश बांधे, अमितेश सोनवानी, योगेश साहू, राजेंद्र भारती, कविता नेताम, गंगारामदेशलहरे, राजेंद्र चेलवानी, भगवान दास, दिनेश बंजारे आदि उपस्थित थे।





