
धमतरी में प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ, मुख्य अतिथि रंजना साहू ने किया दीप प्रज्ज्वलन
धमतरी | गुरु बालक दास भवन, जोधापुर वार्ड, धमतरी में जिला सतनामी समाज धमतरी के द्वारा में प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस सामाजिक आयोजन के शुभारंभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना साहू द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर जैतखंभ की विधिवत पूजा-अर्चना से किए। तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सतनामी समाज के महान संत बाबा गुरु घासीदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दीं। श्रीमती रंजना साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने सत्य, अहिंसा, समानता और सामाजिक समरसता का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, सतनामी समाज द्वारा आयोजित यह परिचय सम्मेलन एक रचनात्मक और दूरदर्शी पहल है, जो विवाह योग्य युवक-युवतियों को उचित जीवनसाथी चयन में सहयोग प्रदान करेगा, श्रीमती रंजना साहू ने समाज द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यों की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को संगठित करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को संस्कार और जिम्मेदारी का बोध कराता हैं। श्रीमती साहू ने सफल आयोजन के लिए जिला सतनामी समाज को अग्रिम हार्दिक बधाई देते हुए आमंत्रण के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से कपिल देशलहरे जिला अध्यक्ष, सतनामी समाज, धमतरी, अज्जू देशलहरे पार्षद दानीटोला वार्ड, डॉ. सुरेंद्र कुर्रे संरक्षक एवं सलाहकार, रमेश लहरे अध्यक्ष, शासकीय सेवक संघ एवं कल्याण समिति, भूषण जांगड़े कोषाध्यक्ष, सतनामी समाज धमतरी, श्री जे.एल.पाटले सामाजिक वरिष्ठ, नरेश बघेल, सुंदरलाल सोनवानी, गंगाराम लहरे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के सामाजिक पदाधिकारी, युवक-युवतियाँ एवं समाजजन उपस्थित रहे।






