सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की गई जान,परिजनों से मिलने विधायक पहुंची ग्राम सोरम

509

एक ही परिवार के दस लोगों का जाना अत्यंत दुखद, इस हृदयविदारक घटना से मन बेहद आहत है – रंजना साहू

धमतरी | बीती रात नेशनल हाइवे 30 में जगतरा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों की जान चली गई, बोलेरो सवार सभी शादी समारोह में शामिल होने मरकाटोला जा रहे थे तभी जगतरा के पहले विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें ग्राम सोरम निवासी धरम राज साहू सहित सभी ग्यारह सदस्यों की जान चली गई।

वहीं खबर पाते ही सुबह सुबह विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ग्राम सोरम पहुंची जहाँ मृतकों के घर पहुंच अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा परिजनों के दुख की सहभागी बनीं।
विधायक श्रीमती साहू द्वारा गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा गया इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक पूरे परिवार के सदस्यों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं मन को व्यथित करने वाली है, एक ही परिवार के दस लोगो एवं उसी गांव के ध्रुव परिवार के ड्राइवर का यूँ अचानक चले जाना अत्यंत दुखद है, दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूँ, ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति एवं संबल प्रदान करें।