सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर स्वयंसेवकों ने किया नुक्कड़ नाटक का मंचन

5

धमतरी | भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर विशाखापट्टनम प्रोजेक्ट निर्माणी संस्था डीपी लिमिटेड द्वारा 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अवसर में गिरी गांव के पास स्थापित साइट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली की इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटीएवं राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ-साथ शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप के स्वयंसेवकों द्वारा मतदान महादान नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया यह नाटक व्याख्याता आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा लिखित एवं निर्देशित है |

जिसमें धर्मेंद्र साहू ,धनेंद्र चेलक, संकेत साहू,लीनारानी साहू, लक्ष्मी सर्वा, मानसी साहू, खुशबू ध्रुव, चंद्रकांत देवांगन, और आदित्य जगबेड़हा अपने जीवंत अभिनय के माध्यम विभिन्न किरदारों के माध्यम से प्रजातंत्र को मजबूत एवं स्वस्थ बनाने के लिए मतदान के महत्व को समझाया. कलाकारों ने अभिनय एवं संवाद के द्वारा से विभिन्न स्थितियां निर्मित करते हुए अपने मत का प्रयोग देश को मजबूत बनाने आर्थिक विकास ,शांति और खुशहाली के लिए भय , और लालच से दूर रहकर जागरूक होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया . साथ ही साथ नाटक में संगीत ओमान लाल सिन्हा हारमोनियम एवं गायन , तबले पर लक्की सिन्हा तथा बांसुरी पर वीरेंद्र कुंजाम संगीत देकर नाटक को जीवंत किया । सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवं ट्रैफिक नियमों को पालन करने के फायदे पर आधारित विभिन्न गानों के माध्यम से ओमन लाल सिन्हा ने लोगों को जागरूक किया.इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी धमतरी के चेयरपर्सन प्राप्ति वासनी, वाइस चेयरपर्सन शिवा प्रधान, टी आर नागवंशी प्राचार्य खरतुली नेहरू युवा केंद्र के भूपेंद्र दास मानिकपुरी, विशेष रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया