
रंजना साहू के जल्द स्वस्थ होने महिलाओं ने की गुरु से प्रार्थना,गुरुद्वारे पहुंच कर कराई अरदास
जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोई,वाहेगुरु की कृपा से विधायक जल्द स्वस्थ हों – अनिता अग्रवाल
धमतरी की बुलंद आवाज़ है रंजना साहू,वाहेगुरु की कृपा हमेशा बनी रहे – रितिका यादव
धमतरी । जिले के धमतरी विधानसभा की विधायक रंजना साहू शुक्रवार दोपहर को गरियाबंद में सड़क हादसे का शिकार हो गईं। उनकी इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलटी और पेड़ से जा टकरा गई। हादसा एक हाईवा को बचाने के चक्कर में हुआ है।
दुर्घटना में विधायक की जान बाल-बाल बच गई है,विधायक रंजना साहू के साथ भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,रुद्री सरपंच अनिता यादव,नीलू रजक सहित उनके पीएसओ और ड्राइवर थे जो सभी सुरक्षित और सकुशल हैं,सूचना प्राप्त होते ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं का उनके निवास पहुंचने का सिलसिला चलता रहा तो वहिं महिला मोर्चा ने गुरु सिंग सभा पंजाबी गुरुद्वारा पहुंच गुरु के सामने अरदास कराया गया गया,महिला मोर्चा शहर मंडल द्वारा उनके जल्द स्वस्थ होने की गुरु के सामने कामना की गई,अरदास कराने वरिष्ठ भाजपा नेत्री अनिता अग्रवाल,जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू,नम्रता पवार,मंडल अध्यक्ष रितिका यादव,रुक्मणि सोनकर,डॉली सोनी गुरुद्वारे पहुंचे,जारी प्रेस विज्ञप्ति में अनिता अग्रवाल और रितिका यादव ने कहा एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें भगवान की कृपा से विधायक रंजना साहू जी समेत हमारे साथीगण बाल बाल बचे हैं इस सड़क दुर्घटना ने पूरे शहर को चिंतित कर दिया है परंतु कहते हैं कि जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोई उस बात को सिद्ध होते आज हमने देखा उसी गुरु का शुकर करने हम सब एकत्रित हुए हैं,हमारे धमतरी की बुलंद आवाज़ हैं रंजना साहू जो सदैव जनसेवा के लिए तत्पर रहती हैं वाहेगुरु की मेहेर से वे जल्द स्वस्थ हों इनसब की कामना के लिए आज हम सभी महिलाएं गुरुद्वारे आये हैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम वाहेगुरु से कामना करते हैं।