सट्टा खेला रहे आरोपी को किया गया गिरफ्तार

44

धमतरी पुलिस,थाना कोतवाली ने किया सट्टा खेला रहे आरोपी को गिरफ्तार, आरोपी से 1800/- रूपये नगद एवं एक नग सट्टा पट्टी लिखा हुआ,एक नग डॉट पेन किया गया जब्त, आरोपी के विरुद्ध धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

 धमतरी | थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा नहर नाका शांति घाट चौक धमतरी के पास सट्टा खेलाने की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी सत्यनारायण नेताम उर्फ सत्या विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी के द्वारा लोगो से पैसे लेकर अवैध रूपये, पैसो का दांव लगाकर अंको वाली सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप०क्र० 319/24 छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 (क) जुआ एक्ट कार्यवाही के तहत आरोपी से 1800/- रूपये नगद एवं दो नग सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंको के आगे रूपया पैसा लिखा हुआ, एक नग डॉट पेन को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी-: सत्यनारायण नेताम उर्फ सत्या पित्ता फुलसिंग नेताम उम्र 44 वर्ष सा० गौरा चौरा विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में कोतवाली से प्रआर.गोपी चंद्राकर, दिनेश तुरकाने आरक्षक डायमंड,चंदर जमदार, भूनेश्वर त्रिपाठी, मुकेश सिन्हा,कुलदीप राजपूत, साजिद अली विशेष योगदान रहा।