सट्टा खिलाते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ाया

401

रामबाग चौक धमतरी के पास अंको के आधार पर सट्टा नामक जुआ खिलाते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ाया रंगे हाथ पकड़े गए सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 1470/-रुपये, हजारों रुपए के सट्टा पट्टी, डॉट पेन बरामद

धमतरी | धमतरी पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। कोत वाली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर रामबाग चौक में घेराबंदी कर अंकों के आधार पर सट्टा नामक जुआ खिलाते हुए रंगे हाथ

छोटू सोनी पिता स्वर्गीय धनीराम सोनी उम्र 30 वर्ष साकिन रामपुर वार्ड फॉरेस्ट ऑफिस के पास धमतरी को पकड़ा जिसके कब्जे से नगदी रकम 1470/-रुपए, हजारों रुपए की सट्टा पट्टी एवं डॉट पेन जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।