सकड़ो की मरम्मत का कार्य हुआ प्रारंभ, शहर की सड़कों के गड्ढों की मरम्मत के लिए निगम की व्यापक तैयारी

7

धमतरी | शहर की सड़को में हुए गड्ढों को भरने का कार्य नगर निगम ने शुरू कर दिया है। बारिश के चलते सड़क मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा था बीच में बारिश छोड़ने पर मरम्मत कराया गया था लेकिन फिर से बारिश चालू होने के कारण काम रोकना पड़ा। लेकिन बारिश विगत 2 दिनों से नहीं होने के कारण फिर से सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है हालाकि अभी निगम की यह वैक्लिपिक व्यवस्था है जहाँ ज़्यादा हादसे होने की संभावना है वहाँ पर प्राथमिकता के आधार पर इस काम को किया जा रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था इसलिए क्यूंकि निगम ने सड़को के मरम्मत और गड्ढों को भरने के लिए अपनी तैयारी पूर्ण कर की है और 26.82 लाख का निविदा जारी किया हुआ है जो कि अक्टूबर के द्वितीय सफ्ताह में खुल जाएगा और उस दरमियान बारिश भी नहीं रहेगी तो अक्टूबर महीने में निगम एरिया की सभी सड़को के गड्ढों को भर दिया जाएगा तथा रास्ता लोगो के लिए सुगम हो पाएगा। बता दे कि शहर की सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढों से नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। निगम कर्मचारी रामनारायण माहेश्वरी और इनकी टीम इस कार्य में लगी हुई है। निगम ने लगभग 26.82 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। फिलहाल निविदा प्रक्रिया जारी है, जिसके पूर्ण होते ही मरम्मत कार्य को व्यापक स्तर पर तत्काल शुरू कर दिया जाएगा। शहर में बरसात के चलते कई मार्गों की स्थिति बिगड़ गई है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। नागरिकों और वाहन चालकों को गड्ढों से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में निगम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गड्ढों की मरम्मत के लिए यह पहल की है। निविदा प्रक्रिया के बाद निर्धारित एजेंसी द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू किया जाएगा। खासकर बाजार क्षेत्र, मुख्य मार्ग, शैक्षणिक संस्थानों के आसपास और अधिक आवाजाही वाले मार्गों को प्राथमिकता सूची में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य पूरी गुणवत्ता और समय-सीमा के भीतर किया जाएगा ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके। निगम प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने का प्रयास पूरा कर लिया जाएगा।