संस्कार सहकार और समन्वय का अदभुत समुच्चय है मोर गोठान मोर अभिमान कार्यक्रम: आनंद पवार

128

स्थानीय युवाओं से वरिष्ठजनों और समूह की महिलाओं,ठेठवारों का सम्मान कराकर संस्कार का बीजारोपण हो रहा युवाओं में

सेंचुआ के किसानों की उन्नत नस्ल की भैंसे बड़ी संख्या में गोठान का आकर्षण

धमतरी । युवा कांग्रेस के मोर गौठान मोर अभिमान गौ सेवा कार्यक्रम सेमरा डी,सेंचुआ और सरसोपुरी गौठान में हुआ जहाँ युवा नेता आनंद पवार के मार्गदर्शन और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में
वरिष्ठजनों और गौठान समिति ,स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं ठेठवारों का सम्मान किया गया,युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि सभी गौठानो में महिलाओं द्वारा वर्मी खाद निर्माण का कार्य किया जा रहा है,सेंचुआ के किसानों की उन्नत नस्ल की भैंसे बड़ी संख्या में गौठान में पहुँचती है,जहाँ उनकी अच्छी देखभाल हो रही है,गौठान समिति और महिला समूह मिलकर इस गौठानो में जो काम कर रहे है ।

वह सराहनीय है,उनके इन्हीं कार्यों को सभी लोगों तक पहुचाने के लिए मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस द्वारा किया गया है,जिसका लक्ष्य युवाओं को गौ सेवा से जोड़ना है,इसके साथ ही स्थानीय युवाओं से वरिष्ठजनों,गौठान समिति,महिला समूह और ठेठवारों का सम्मान करवाया जाता है,जिससे उनमें संस्कार का बीजारोपण हो रहा है यह कार्यक्रम संस्कार,सहकार और समन्वय के अद्भुत समुच्चय के रूप में उभरा है।इस दौरान सरपंच रामचन्द कँवर,घनाराम,जोन अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश सेन ,गौठान अध्यक्ष लक्ष्मण साहू , गौ सेवक दयालु यादव , कँवल साहू ,मोहन ,पुष्कर लक्ष्मी साहु , माहेश्वरी ध्रुव
जय माता दी महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष अंजनी साहू , रूपमती , देहुति साहू , गीता , रेवती , प्रीति ध्रूव, ललिता यादव, प्रभावती, हेमलता बाई, ओमेश्वरी, फ़ुलोरिन बाई, राजीव युवा मितान अध्यक्ष तोषण सेन, योगराज, सतीश, देवानंद, वलेंद्र,डुमेश्वर्, भूपेंद्र कंवर, राजू यादव, नितेश मंडावी,सरसोपूरी परदेशी विश्वकर्मा भूतपूर्व सरपँच प्रतिनिधि ,मानदास साहू पूर्व उप सरपंच , अनिरुद्ध साहू , पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विष्णु यादव , सोहन लाल साहू , गुरुत्तम साहू ,राजू यादव ,जय माँ अंगारमोती महिला समूह अध्यक्ष गायत्री यादव , सेवती यादव , खिलेश्वरी यादव , दिनेश्वरी साहू , नंदनी यादव , लता यादव , मालती साहू , लता साहू , उतरा साहू , रामिन यादव , डिगेश्वरी , पुष्पा ध्रुव , सविता साहू , माहेश्वरी ध्रुव , सूरज नागेश , पिंटू साहू , वेद प्रकाश एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।ग्राम सेंचुआ सरपंच गेंदाबाई ध्रुव, टीकाराम साहू, खोरबहारा यादव,चंद्रहास साहू, बिनोद राजम,रमेश ध्रुव,कमला यादव,बजरंग यादव,विशेश्वर साहू,हेमंत पटेल,रामजी धुर्व,विजय यादव, मानिक साहू, भागीरथी ढीमर, हिराऊ साहू,राजेश सेन,थानसिंह पटेल,भीखम यादव,भूषण साहू,महेंद्र तारक,सोहन ध्रुव,हिरामन साहू,भुनेश्वर ढीमर,बेदराम यादव, पीलू ध्रुव,मोहन ध्रुव,आयुष शर्मा,नरेंद्र साहू,बलिराम साहू,पूवाराम यादव,गोपाल ध्रुव जय मां सरस्वती महिला समूह मैना मंडावी,रेवती साहू,प्रमिला साहू,बेलसा यादव,राधिका साहू,देववती साहू,कांति साहू,नदनी ध्रुव ।