
धमतरी | बगैर आंदोलन विधानसभा बजट सत्र में 3% की महंगाई भत्ता का आदेश मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए जाने पर, संयुक्त मोर्चा क के 14 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।ज्ञापन देकर लंबित एरियर्स की मांग पर चर्चा की। कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला , कोषालय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक एवं प्रांतअध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, पुष्पेंद्र चंद्राकर, पटवारी संघ के प्रांतीय संरक्षक कमलेश सिंह राजपूत, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आलोक मिश्रा ओपी शर्मा, अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष करण सिंह अटोरिया, धमतरी संयुक्तमोर्चा एवं महासंघ के जिला संयोजक दीपकशर्मा, रजत शिंदे, रमेश देवांगन, रूपेश साहू आलोकआड़े पवार , राकेश घोरपडे, संजय नारंग, एन आर, टंडन, प्रकाश पवार ,हेमंत ठाकुर, दिनेश सोनकर,, वासुदेव भो,ई, धर्मेंद्र साहू श्रीमती सुभद्रा कश्यप ,श्रीमती पूजा शर्मा, संकुल समन्वयक भुवनेश्वर साहू विद्यालयीन कर्मचारी संघ के संजय तिवारी ,पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष विद्याभूषण दुबे ,,मुन्ना लाल निर्मलकर, मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के श्याम वर्मा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कर्मचारियों और पेंशनरों की भावनाओं से अवगत कराते हुएकहा कि सरकार द्वारा दी गई मोदी की गारंटी लागू नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा की भावना है। प्रांतीय योजक अनिल शुक्ला ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन देकर आग्रह किया कि प्रदेश के कर्मचारीयों अधिकारीको को दिए जाने वाले महंगाई भत्ता को , केंद्र की तरह 1 जुलाई 2024 से DA प्रदान किए जाने हेतु, संशोधित आदेश जारी करने तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा पटवारी के लिए बजट सत्र में 15 करोड़ के प्रावधान करनेपर संयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।