संभाग स्तरीय लोक नृत्य सरहुल में खरतूली ने बाजी मारी

189

धमतरी । खेल एवं युवक कल्याण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर में आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली धमतरी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों ने आकाश गिरी गोस्वामी के निर्देशन में सरहुल लोक नृत्य की प्रस्तुति दी एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया है और एक नृत्य का चयन आगामी राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया गया है इस नृत्य में ओमन सिन्हा वीरेंद्र कुमार कुंजाम मधु कांत साहू इंद्रमन साहू नीलमणि साहू ने वादन पक्ष को बखूबी निभाया इस नृत्य में ममता साहू ,वीणा साहू ,ललिता साहू, पीतेश्वरी साहू ,रवीना साहू, निधि साहू, डोली देवांगन ,डूमेश्वरी पटेल ,देविका ध्रुव, कुसुम लता साहू, हेमलता साहू, हिमानी यादव, हिना देवांगन ,मुस्कान मरकाम, भूमिका साहू नहीं अपने अपने नृत्य क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य टी आर नागवंशी सरपंच दिनेश सिन्हा अध्यक्ष देवेंद्र साहू व्याख्याता नवीन कुमार खरे, सीडी रात्रे ,मोनिका गोस्वामी ,डॉ. बीएल चंद्राकर, अमित कुमार महोबे, भारती आर्य, प्रतिमा यदुसंध्या ध्रुव, नेहा मेहता, एवं संजय कुमार सिन्हा, डायमंड गुरुपंचायन, एसबी जयसवाल तथा त्रिलोचन देवांगन ने विद्यार्थियों को बधाई दी l