धमतरी | क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य के विधानसभा के पटल पर मुखरता के साथ जनमानस की प्रखर आवाज बन चुकी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मंडी संशोधन विधेयक पर कहा कि भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जिस धान के कटोरे को लबालब करने के लिए अनेक किसान हितैषी योजनाओं का सूत्रपात करते हुए भूमिपुत्रों की सेवा की है, उसे कंगाली की ओर धकेलने का संयंत्र है मंडी संशोधन विधेयक। जिस इंस्पेक्टरराज का खात्मा पूर्ववर्ती सरकार ने किया था । उसकी वापसी कर पीछे के दरवाजे से मंडी सचिव, भारसंधारण अधिकारी को असीमित अधिकार देते हुए किसानों व व्यापारियों को परेशान कर आर्थिक