संत का उपदेश मानव के सद्बुद्धि प्राप्ति का मार्ग : रंजना साहू

141

ग्राम लिमतरा में आयोजित चौका आरती महायज्ञ में शामिल होकर विधायक रंजना साहू ने सत्संग भवन का लोकार्पण कर परम पूज्य धर्माधिकारी सुधाकर शास्त्री साहेब जी से आशीर्वाद लिया।

धमतरी | कहा जाता है कि संत के दर्शन करने मात्र से जीवन धन्य हो जाता है और उनके उपदेश श्रवण करने से सद्बुद्धि मिलती है यह कथन सर्व सिद्ध है जहां पर भी संत के गुरु वाणी सुनने का सौभाग्य मिले हमें हमेशा सुनना चाहिए उक्त बातें विधायक रंजना साहू ने ग्राम लिमतरा में आयोजित चौका आरती महायज्ञ में शामिल होकर विधायक निधि से स्वीकृत सत्संग भवन का लोकार्पण करते हुए |

संत साहेब परम पूज्य धर्माधिकारी सुधाकर शास्त्री साहेब जी से आशीर्वाद लेकर एवं गुरुवाणी श्रवण करने के उपरांत विधायक रंजना साहू ने कहीं। विधायक ने श्रीमती साहू ने आगे कहा कि हमारा मानव जीवन तभी सफल होगा जब हमारे जीवन में संत का उपदेश हो, क्योंकि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता और उसके बिना एक कदम भी चल पाना असंभव है, वर्तमान परिस्थिति में जहां एक ओर हमारे आने वाली पीढ़ी नशे के गिरफ्त में जा रही है और इसको दूर करने के लिए धार्मिक आयोजनों के माध्यम से युवा नौजवान साथियों को संत मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।