
धमतरी | बनियापारा धमतरी निवासी श्रीमती जागेश्वरी एवं शंकरलाल धीवर के सुपुत्र संजय धीवर के डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन होने से संपूर्ण धीवर समाज गौरवान्वित हुआ है । इसके पूर्व संजय धीवर का लेखाधिकारी पद पर भी चयन हुआ था।
धीवर समाज धमतरी परगना के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर, खिलावन रिगरी सब रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय छ.ग., हेमंत मत्स्यपाल सचिव खेल विभाग छ.ग.शासन, डा. एच.एल. मीनपाल, कोषाध्यक्ष सोनू नाग, भउवनलआल धीवर, महिला प्रकोष्ठ के महासंरक्षक संध्या हिरवानी, संरक्षक सावित्री सपहा, अध्यक्ष आशा धीवर,उपाध्यक्ष शीला धीवर, मीना बैगा नाग, सीमा सपहा, ललिता धर्मगुड़ी, सचिव धृति हिरवानी, कोषाध्यक्ष रेवती ओझा, वेणुका हिरवानी, होमशंकर हिरवानी, विष्णु प्रसाद निषाद, कृष्णा हिरवानी, फिरोज हिरवानी, गैदलाल धीवर, पवन हिरवानी, यशवंत कोसरिया, राजकुमार फूटान, गणेश कोसरिया, दिलीप नाग, आत्माराम नाग,दिलीप धर्मगुड़ी, डा. दिनेश नाग, डा.सौरभ धीवर, डा.ओमप्रकाश मत्स्यपाल, हरीश मत्स्यपाल, दुर्गेश रिगरी, ओमू नाग, मोतीलाल धीवर, तीरथ फूटान, चंद्रशेखर हिरवानी, संतोष सारवा, सौरभ फूटान, मोहनीश फूटान, वीरू हिरवानी, देव फूटान, तेज प्रकाश रिगरी, राजू ओझा, सोनू सपहा, ओंकार धर्मगुड़ी, सूरज फूटान, गजेन्द्र धीवर अधिवक्ता, शत्रुघ्न धीवर, संतोष नाग, गिरधर धर्मगुड़ी, प्रकाश नाग, केंद्र पेंदरिया, रमेश हिरवानी, अजय मीनपाल, सुंदरू नाग, बिसन धीवर, उमेश नाग, प्रमोद मत्स्यपाल, गोविंदा कोसरिया, बलराम हिरवानी शैलेंद्र नाग एवं समस्त धीवर समाज ने संजय धीवर की ऐतिहासिक सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।