संगठित समाज राष्ट्र का है सशक्त आधार -डिपेंद्र साहू

280

अदिवासी समाज के वार्षिक अधिवेशन बोड़रा मुड़ा , ग्राम सरसोपुरी में संपन्न
धमतरी| ग्राम सरसोपुरी में आदिवासी समाज की वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मनिय डिपेंद्र साहू जी विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि एक व्यक्ति से समाज और समाज से एक सुंदर राष्ट्र का निर्माण होता है और संगठित समाज राष्ट्र का सशक्त आधार है,आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ की परंपरा को बरकरार रखी है,शहीद वीर नारायण सिंह जी को याद करते हुए कहा कि हमने आजादी में आदिवासी समाज से ऐसे योद्धा पाया है|

संस्कृति आज आदिवासी समाज से मिलती है,इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में,राजेंद्र शर्मा जी-पूर्व नगर निगम सभापति धमतरी,बालाराम साहू जी-पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, भगतसिंह यादव जी-पूर्व जनपद सदस्य, रिन्कू सेन-सरपंच ग्राम पंचायत बिजनापुरी, चिरौंजी साहू-पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पूरी,दुर्गा सुखदेव ध्रुव जी-सरपंच ग्राम पंचायत पूरी,कैलाश ध्रुव जी,कल्याण सिंह ध्रुव,दिलीप ध्रुव, यादराम,मार्तण्ड नागवंशी, गिरधारी नागवंशी, भगत उइके जी,मुन्ना ध्रुव जी,बोडरा मुड़ा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे