संकट की घडी में जनमानस की सेवा व सुरक्षा के काम कर रहे सभी मानवता के सच्चे सेवक है हम उनकी सेवा के लिए ऋणी रहेंगे

535

राजेश रायचुरा

जैन समाज के विजय गोलछा, राजेंद्र लुंकड ,अशोक राखेचा,प्रदीप लोढ़ा और आकाश गोलछा ने सामूहिक प्रयासों के लिए जताया आभार कहा जिले के कलेक्टर, एसपी एएसपी, एसडीएम, निगम आयुक्त, सीऍमएचओ सहित सभी अधिकारी कर्मचारी कर रहे बेहतर कार्य

धमतरी | कोरोना महामारी की चपेट में पूरा विश्व है.ऐसे में इस वायरस से बचने सबके सहयोग की आवश्यकता है.कोरोना से बचने लॉक डाउन किया गया है जिसके चलते लोग घरो में रह कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है वंही समाज के कुछ ऐसे भी वर्ग है जो इस महामारी के खतरे के बीच हमारी रक्षा करने अपना जीवन दांव पर लगा कर घरो के बाहर हमारी सुरक्षा व् सुविधाओं के लिए काम कर रहे है ऐसे योध्दाओ को सलाम है.उक्त बातें जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवीव सकल जैन समाज के अध्यक्ष, विजय गोलछा, समाजसेवी राजेंद्र लुंकड, अशोक राखेचा,प्रदीप लोढ़ा व् आकाश गोलछा ने कही है.उन्होंने  चर्चा करते हुए आगे कहा की प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी पुलिस सफाई कर्मी व् अन्य वे सभी जो इस संकट की घडी में

जनमानस की सेवा व् सुरक्षा के काम कर रहे है सभी मानवता के सच्चे सेवक है .हम उनकी सेवा के लिए ऋणी रहेंगे . लॉक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा गरीब और माध्यम वर्गीय लोगो को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए राज्य की भूपेश बघेल सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक टीम बेहतर काम कर रही है.जरुरतमंदो को राशन पहुंचाया जा रहा है.कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.बेहतर व्यवस्था के चलते जिले में लॉक डाउन के दौरान की प्रकार का गंभीर संकट उत्पन्न नहीं हो पायी है.जैन समाज के उक्त समाज सेवियो ने आगे आम जनता से अपील करते हुए कहा की सभी शासन के निर्देशों का पालन करते हुए लॉक डाउन का पालन करे .यह हम.सब की सुरक्षा के लिए ही किया जा रहा है.कुछ दिनों के संयम से हम कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीत सकते हैं.धमतरी जिले के लोग मानवता से परिपूर्ण हैं मुख्यमंत्री के एक अपील पर इस आपदा से निपटने में सरकार और जरुरतमंदो की अनेक लोग मदद कर रहे है.जिसमे जैन समाज का भी आंशिक योगदान है.मुख्यमंत्री राहत कोष में लोग दिल खोल कर सहायता राशि दे रहे है.वंही आवश्यक वस्तुए जैसे मास्क सेनेटाइजर हैंडवाश आदि लोगो को निशुल्क प्रदान किया जा रहा .धमतरी जिले में अब तक कोरोना का एक भी केस नहीं है यह राहत की खबर है ऐसे ही हम जागरूकता का परिचय देते रहे तो हम जल्द ही कोरोना के खतरे से उबार जायेंगे.इसके लिए सामूहिक इक्छा शक्ति की आवश्यकता है.कुछ दिन और शासन के निर्देशों का गंभीरता से सभी पालन करे.कहा जिले के कलेक्टर रजत बंसल एसपी बी पी राजभानु एएसपी मनीषा ठाकुर एसडीएम श्री मनीष निगम आयुक्त आशीष टिकरिहा सीऍमएचओ डॉ डी के तुर्रे सहित सभी अधिकारी कर्मचारी बेहतर कार्य कर रहे है |उन्होंने सभी को नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा की सभी दान दाताओ और जरुरतमंदो की मदद करने वालो के साथ ही डॉक्टरों पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार भी जताया.