
13 तारीख शाम मकई तालाब गार्डन में श्री श्री रविशंकर जी का अवतरण दिवस बड़े धूमधाम से नया गया।
धमतरी । शाम 7 बजे गुरु पंडित डा. श्री निशांत अग्रवाल द्वारा गुरु पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया डॉ निशांत अग्रवाल ने बताया ,गुरु पूजा वस्तुत: हमारी चेतना की पूजा है । इस पूजा में हम भगवान शंकर से चली आ रही गुरुओं की परंपरा का स्मरण करते हैं पूजा का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहां की जो पूर्णता से जन्मा हो वह पूजा कहलाती है। मन में इस धारणा के साथ ईश्वर ने हमको क्या कुछ नहीं दिया इस भाव से जो भी हम क्रिया करते हैं वह पूजा कहलाती है। गुरु पूजा के पश्चात जैसे की परंपरा है आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग का आयोजन किया गया लगभग 1 घंटे तक सत्संग का कार्यक्रम हुआ उसके पश्चात परम पूज्य श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन पर बर्थडे सॉन्ग ‘ सागर में एक लहर उठी तेरे नाम की ‘ गाकर केक काटा गया फिर क्लिपिंग और पापर्स छोड़ कर सेलिब्रेट किया गया जैसा की घोषणा किया गया था जिनका भी जन्म दिन 13 मई को हो उनका जन्मदिन गुरुजी के साथ मना कर उन्हें कुछ गिफ्ट दी जाएगी इस मौके पर सुलेखा जोशी जी का बर्थडे श्री श्री गुरु जी के साथ मनाया गया पीएम साहू जी का जन्मदिन 6 तारीख को था उनका भी जन्मदिन आज सेलिब्रेट किया गया श्री कोमल धवाइत और श्रीमती बसंती थवाईत की मैरिज एनिवर्सरी 11 को थी उनका भी मैरिज एनिवर्सरी मनाया गया। इस कार्यक्रम में धमतरी आर्ट ऑफ लिविंग के सारे वॉलिंटियर्स ने भाग लिया इसके साथ ही मकई गार्डन मैं शाम को शेर के लिए आए हुए शहर की बड़ों ने और एम्यूज़मेंट के लिए आए हुए बच्चों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम मे आरती कौशिक, लक्ष्मीनारायण महावर , महेश पारख , चंपालाल सिन्हा , पायल सिन्हा , खुशी, यश कोठारी ,राजकमल शर्मा , डॉक्टर शिखा, प्रेम नारायण, बीके निर्मल , तृप्ति थवाईत , निशांत अग्रवाल , बनवाली साहू , अनुसूया धीवर , कीर्ति फुटान , हेमल धीवर , ओम थवाईत , यश कोठारी , लकी वालेचा , खुशी सिन्हा, नलिनी मिश्रा , श्रेया , एवं बी थवाईत ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का संचालन कोमल थवाईत श्रीमती सुमिता पंजवानी और श्री रमाकांत सरोज जैसे वरिष्ठ शिक्षकों ने किया ।