श्री लोहाना महाजन धमतरी एवम श्री लोहाना महापरिषद मध्य जोन 11 की परिचर्चा एवम बैठक सम्पन्न

523

धमतरी | 16 जुलाई को श्री गुजराती समाज भवन में श्री लोहाना महाजन धमतरी एवम श्री लोहाना महापरिषद मध्य जोन 11 की परिचर्चा एवम बैठक रखी गई थी |,इस बैठक के लिए रायपुर से लोहाणा महापारिषद मध्य भारत जोन 11 के अध्यक्ष  प्रकाश भाई दावडा, यशेष भाई रायचुरा, ललीत भाई जोबनपुत्र आए थे l बैठक का उद्देश लोहाणा महापरिषद की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जिनका संचालन महापरिषद की विभिन्न समितियों के माध्यम से किया जाता है, समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक इन जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे एवं सभी ज्ञातिजन इससे लाभान्वित हो l

इस बैठक मे धमतरी लोहाणा समाज अध्यक्ष मुकेश भाई रायचूरा , राकेश भाई लोहाना , अरुण भाई मीरानी, केतन भाई रायचूरा, किशोरी भाई गंभीर, दीपक भाई पोपट , लोकेश भाई रायपुरिया, ललित भाई माणिक, एवं  गौरव भाई लोहाना, श्री लोहाणा महिला मंडल से श्रीमती वंदना बेन मीरानी, श्रीमती तृप्ति माणेक, श्रीमती कल्पना आस्था, श्रीमती छाया लोहाना, श्रीमती हर्षा लोहाना ,श्रीमती रेखा लोहाना, श्रीमती सोनिया पोपट, श्रीमती ऊषाबेन तन्ना , श्रीमती हीना पोपट, श्रीमती चंचल बेन राजपुरिया, श्रीमती शोभना भिंडोरा , श्रीमती कुंदन राकुंडला ,श्रीमती बबीता लोहाना , श्रीमती रचना राजपुरिया , श्रीमती भावना रायचूरा ,एवं श्रीमती ममता पलन उपस्थित थे l
बैठक पुरे 2 घंटे चली जिसमें सारे विषय पर विस्तार से चर्चा हुई l