
धमतरी 23 मार्च गुरुवार को धमतरी में श्री लोहाणा महाजन एवम श्री लोहाणा महीला मंडल धमतरी द्वारा हर्षोल्लास के साथ अपने ईष्ट देव श्री दरियालाल देव की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विंध्यवासिनी माता मन्दिर स्थित गौ शाला में लोहाणा समाज द्वारा गाय को गुड़ और रोटी खिलाकर की गई। समाज के सभी लोगों ने अपने अपने घर से इच्छा अनुसार गौ माता के लिए रोटी एवं गुड़ लाया। सर्वप्रथम अपने ईष्टदेव श्री दरियालाल जी को स्मरण कर उनका जयकारा करके गौ माता को तिलक कर पूजा की गई तत्पशचात सभी ने अपने हाथों से गौ माता को गुड रोटी और घुघरी खिलाई।
इसी कड़ी में श्री दरियालाल जयंती महोत्सव शाम 5 बजे से श्री गुजराती समाज भवन धमतरी में मनाया गया जिसमें क्रमशः शाम 5 बजे दरियालाल जी की स्थापना एवं आरती शाम 6 बजे चंद्र दर्शन, शाम 7 बजे सामुहिक श्री हनुमान चालिसा पाठ, शाम 8 बजे मीटिंग जिसमें अध्यक्ष लोहाणा समाज श्री मुकेश भाई रायचुरा एवं लोहाणा समाज महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमति वंदना मिराणी ने अपना-अपना वकतव्य रखा तत्पश्चात् लोहाणा महिला मंडल सचिव श्रीमति तृप्ति माणेक द्वारा वार्षिक प्रविवेदन रखा गया। अंत में सचिव श्री गौरव लोहाणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। रात 8ः30 बजे सामुहिक आरती कर सबने महाप्रसादी ली। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति तृप्ति माणेक द्वारा किया गया एवं एक बहुत अच्छा ग्रुप गेम खिलाया गया।हमारे युवा साथी मेहुल पोपट ने सभी सदस्यों को मिल्क शेक पिलाया।
कार्यक्रम में श्री लोहाणा महाजन के संरक्षक ,अध्यक्ष, सचिव सहित सभी पदाधिकारी,सभी सदस्य एवं श्री लोहाणा महिला मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य एवं सभी समाज जनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।