श्री राम हिन्दू संगठन का होगा भव्य दही हांडी उत्सव का आयोजन

87

धमतरी |  श्री कृष्णा जन्माष्टमी को लेकर धमतरी जिले के हृदय स्थल घड़ी चौक पर सात सालों से श्री राम हिंदू संगठन द्वारा भव्य दही हांडी उत्सव का आयोजन किया जाता है,जिसके तहत इस वर्ष भी भव्य दही हांडी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है,इस आयोजन में शहर सहित आसपास के ग्रामीणों की टीम भी दहीहांडी उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचते हैं,श्रीराम हिंदू संगठन के संयोजक प्रवीण साहू,संरक्षक कोमल सम्भाकर, सचिव प्रतीक सोनी ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष ज्यादा भव्य रूप से दहीहांडी का आयोजन होना है,जिसमें क्रेन से दही से भरे हांडी को लगभग 35 फीट ऊपर में लटकाया जाएगा |

जो भी टीम इस दही से भरे हांडी को फोड़ता है,उस टीम प्रथम परुस्कार 21000 रुपये नगद एवं प्रतीक चिन्ह दिय्या जाएगा, वहीं दूसरी ओर लोहे के पाइप में ग्रीस लगाकर ऊपर दही से भरे हांडी भी रखा जाएगा, जिसको कोई एकल में दही से भरे हांडी को फोड़ता है उस व्यक्ति को 5100 नगद परुस्कार, एवं प्रतीक चिन्ह दिय्या जाएगा, पाइप लगभग 30 फीट का होता है, जिसमें प्रतिभागी को नियम के अनुसार मटकी को फोड़ना होता है, श्री राम हिंदू संगठन ने यह भी बताया कि ऐसे भव्य आयोजन करने का उद्देश्य अपने त्यौहार व संस्कृति को आगे बढाना है, ताकि हमारे त्योहारों व भारतीय संस्कृति को भव्य रूप से मनाया जा सके,साथ ही नशे से दूर रहने की अपील श्री राम हिंदू संगठन पिछले सात सालों से कर रही है,भव्य दही हांडी उत्सव को लेकर श्रीराम हिंदू संगठन ने पूरे जिले वासियों को आयोजन में पहुंचने की अपील भी की है।