
धमतरी । ग्राम मड़ईभाठा में आयोजित तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता के शुभारंभ में युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता रेवाराम साहू ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विक्रांत पवार,कांग्रेस आई टी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस एवं गांव के अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दी,युवा नेता आनंद पवार ने पहुँचकर सर्वप्रथम श्री राम दरबार एवं भगवान शिव के विग्रह शिवलिंग की पूजा अर्चना की एवं मानस मंच में विरजित मंडली का स्वागत किया|
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जब भी आप कोई सद्कर्म करने के लिए आगे बढ़ते है तो देवता आपकी परीक्षा लेते है और उस कार्य के प्रति आपके भाव को परखते है यही प्रसंग सुंदर कांड में भी आता जब हनुमान जी माता सीता का पता लगाने के लिए लंका की ओर जा रहे होते है तो देवता सुरसा को उनके मार्ग पर भेज देते है फिर हनुमान जी अपने बल और बुद्धि दोनों के ही प्रयोग से उस परीक्षा में सफल होकर आगे बढ़ जाते है।इस कार्यक्रम में रुखमणी निषाद, धमारीन निर्मलकर,राधिका पदु किरण ध्रुव, रोशनी, सुशीला बाई, सुमित्रा निषाद,ललिता निषाद, ममता निषाद, त्रिवेणी निषाद, सुनिती बाई, रुखमणी निर्मलकर, ललिता साहू, पूर्णिमा साहू,डेरा राम साहू, जय निषाद, मोहन साहू, त्रिलोचन सेन,गजानंद निषाद, सरजू प्रजापति जगेन्द्र सदानंद, हेमंतपुरी, भुवन प्रजापति होमन यादव, लोकेश साहू, निरंजन यदु, चेतन निषाद, श्याम सुन्दर, अलख प्रजापति, रामू ध्रुव, शिवराम छविलाल निषाद , जोहन प्रजापति, किशन आदि उपस्थित रहे।